नई दिल्ली : कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने अभिनेता कमल हासन को 'सुपर नोटा' करार दिया है. उन्होंने कहा कि हासन की पार्टी मक्कल नीधि मय्यम को तमिलनाडु में एक भी सीट हासिल नहीं होगी. कार्ति पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे हैं.
तमिलनाडु के शिवगंगा से लोकसभा सदस्य कार्ति ने अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन पर भी निशाना साधा और कहा कि यहां के लोग ऐसी कोई सरकार नहीं चाहते हैं, जिस पर भाजपा की किसी तरह की छाया हो. कार्ति ने कहा कि तमिलनाडु की जनता भाजपा के हिंदी-हिंदुत्व एजेंडे को पसंद नहीं करती है.
एक न्यूज एजेंसी को दिए गए साक्षात्कार में दावा किया कि डीएमके और कांग्रेस का गठबंधन 200 से अधिक सीटें जीतेगा. राज्य में विधानसभा की कुल 234 सीटें हैं. तमिलनाडु में सभी सीटों पर छह अप्रैल को मतदान होना है.
कार्ति ने कहा, 'लोग ऐसी सरकार नहीं चाहते, जो तमिल भावनाओं, तमिल भाषा और तमिल इतिहास का सम्मान नहीं करती है. वे ऐसी सरकार भी नहीं चाहते जिस पर किसी तरह से भाजपा की छाया हो.