चेन्नई : तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक एवं अध्यक्ष कमल हासन ने पार्टी संगठन में बदलाव करते हुए शनिवार को महासचिव समेत कई नए पदाधिकारी नियुक्त किए.
विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी उपाध्यक्ष आर महेंद्रन समेत कई पदाधिकारियों के इस्तीफे के मद्देनजर ये बदलाव किए गए हैं. विधानसभा चुनाव में मक्कल निधि मय्यम एक सीट तक नहीं जीत सकी थी.
एमएनएम की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक कमल हासन ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक ऑनलाइन बैठक के दौरान कई पदों पर नये पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की.
विज्ञप्ति के मुताबिक पार्टी में दो प्रमुख राजनीतिक सलाहकार, दो उपाध्यक्ष, तीन राज्य सचिव, एक अतिरिक्त केन्द्रीय कार्यकारी समिति का सदस्य और नरपानी इयक्कम (कल्याण) मोर्चे के समन्वयक की नियुक्ति की गई है. इसके अनुसार आने वाले दिनों में और भी नियुक्तियां की जाएंगी.
कमल हासन अब खुद ही एमएनएम के महासचिव पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.