दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कालीचरण महाराज ने राजनीति में एंट्री के सवाल पर कहा- भक्त हैं भक्त ही रहेंगे

छत्तीसगढ़ की धर्म संसद में महात्मा गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज ने राजनीति में एंट्री के सवाल पर कहा- भक्त हैं भक्त ही रहेंगे. वह मंगलवार को 94 दिनों के बाद जेल से रिहा हुए हैं. (Kalicharan Maharaj said abusive words against mahatma gandhi)

Kalicharan Maharaj said abusive words against mahatma gandhi
94 दिन बाद जेल से रिहा हुए कालीचरण महाराज, राजनीति में एंट्री के सवाल पर कहा- भक्त हैं भक्त ही रहेंगे

By

Published : Apr 6, 2022, 6:41 AM IST

इंदौर: छत्तीसगढ़ की धर्म संसद में महात्मा गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के आरोप में जेल भेजे गए कालीचरण महाराज ने मंगलवार को फिर गांधी पर दूसरा हमला किया. कालीचरण महाराज ने कहा कि उन्हें अपने पूर्व में दिए गए बयान पर कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि कलयुग में सच बोलना ही सजा है. दरअसल मंगलवार को 94 दिन की सजा के बाद जमानत पर रिहा हुए कालीचरण महाराज इंदौर पहुंचे थे, जहां इंदौर एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ.(Kalicharan Maharaj said abusive words against mahatma gandhi)

राजनीति में उतरेंगे कालीचरण महाराज?:मंगलवार को 94 दिन के बाद कालीचरण महाराज रिहा हुए एवं इंदौर पहुंचे. इस दौरान आज फिर उन्होंने गांधी पर हमला बोलते हुए कहा उन्हें अपने पूर्व में दिए गए बयान पर कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि मैंने जो कहा सच कहा और कलयुग में सच बोलना ही सजा है. राजनीति में आने के सवाल पर बाबा ने कहा कि वह फिलहाल काली के भक्त हैं और भक्त ही रहेंगे.

94 दिन बाद जेल से रिहा हुए कालीचरण महाराज

कौन है कालीचरण महाराज:बीते 26 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी पर दिए हुए अमर्यादित बयान के बाद कालीचरण महाराज चर्चा में आए थे, इसके अलावा कालीचरण तब चर्चा में आए थे जब उनका शिव तांडव का नारा लगाते हुए वीडियो देशभर में वायरल हुआ था. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महाराज के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उन्हें मध्यप्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया गया था, इसके बाद से ही महाराज छत्तीसगढ़ की रायपुर जेल में सजा काट रहे थे.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल के आवास पर तोड़फोड़ मामल में आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

यह बयान दिया था गांधी के खिलाफ:26 दिसंबर को कालीचरण महाराज ने अपने विवादित बयान में कहा था कि गांधी ने देश को नष्ट कर दिया, वहीं, कालीचरण ने गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की प्रशंसा की थी.कालीचरण अपने गांधी विरोधी भाषण में अमर्यादित टिप्पणी की थी. इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 294 और 505(2) के तहत एफआईआर दर्ज की थी. इसी के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस के अलावा महाराष्ट्र के पुणे की पुलिस ने भी काली महाराज के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी, हालांकि इसके बाद भी कालीचरण महाराज ने कहा था कि महात्मा गांधी के खिलाफ कही गई अपनी बातों और भाषण को लेकर उन्हें कोई शर्म नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details