दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फरसा दिखाकर काली सेना प्रमुख ने असदुद्दीन ओवैसी को दी चेतावनी, जानिये क्या कहा - kali sena chief on Asaduddin Owaisi tweet

काली सेना प्रमुख आनंद स्वरूप ने फरसा दिखाकर Asaduddin Owaisi को चेतावनी दी है. काली सेना प्रमुख आनंद स्वरूप ने कहा अगर विदेश दौरे के बाद असदुद्दीन ओवैसी उत्तराखंड आने की सोच रहे हैं तो ये फरसा उनकी दवाई है.

kali sena chief on Asaduddin Owaisi tweet
असदुद्दीन ओवैसी को चेतावनी

By

Published : Jun 16, 2023, 8:04 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 9:56 PM IST

हरिद्वार: काली सेना प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. इस बार स्वामी आनंद स्वरूप ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी को लेकर यह विवादित बयान दिया है. स्वामी आनंद स्वरूप में फरसा दिखाते हुए कहा यह असदुद्दीन ओवैसी की दवाई है.

साथ ही काली सेना प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा असदुद्दीन ओवैसी जब विदेश से भारत वापस लौटेंगे तो हो सकता है वे उत्तराखंड भी आये. अगर वह ऐसा करने की सोच रहे हैं तो उसकी दवा फरसे से की जाएगी. स्वामी आनंद स्वरूप ने बताया उनको यह फरसा अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष ने दिया.

पढ़ें-पुरोला पर ओवैसी का ट्वीट- उत्तराखंड में साजिश के तहत मुसलमानों को बना रहे निशाना, बीजेपी और संघ परिवार का षडयंत्र बताया

बता दें बीते दिनों असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट किया था. जिसमें ओवैसी ने कहा था उत्तराखंड में एक सोची समझी साज़िश के तहत मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है. झूठ की बुनियाद पर मुसलमानों को उनके जान और माल से महरूम करने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. भाजपा और संघ परिवार के लोग इस षड्यंत्र में पूरी तरह शामिल है.सबका साथ, सबका विकास की लफ़्फ़ाज़ी एक… और अधिक दिखाएं.ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के इस ट्वीट के बाद संत समाज ने अपनी प्रतिक्रिया दी. जिस कड़ी में काली सेना प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने ये विवादित बयान दिया है.

इससे पहले काली सेना प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने ओवैसी के ट्वीट का जवाब भी दिया. उन्होंने लिखा ओवैसी को सबसे पहले इस बात का जवाब देना चाहिए कि उत्तराखंड देवभूमि में कौन से जिहाद के लिए मुसलमानों को बसाने का कार्य किया जा रहा है. जब मक्का मदीना में कोई भी हिंदू प्रवेश नहीं कर सकता है, तो उत्तराखंड जोकि देवभूमि है, इसमें भी मुसलमानों का प्रवेश वर्जित होना चाहिए.

पढ़ें-उत्तराखंड के पुरोला में 15 जून को महापंचायत, असदुद्दीन ओवैसी ने की रोक लगाने की मांग

Last Updated : Jun 16, 2023, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details