कोलकाता : पश्चिम बंगाल में रविवार को काली पूजा उत्सव पूरे हर्षोल्लास, उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा पंडालों में भी पहुंचे.
लाखों भक्तों ने राज्य के दक्षिणेश्वर, कालीघाट, थंथानिया, तारापीठ और अन्य प्रसिद्ध काली मंदिरों में पूजा-अर्चना की. जैसे ही शाम ढली, सामुदायिक पूजा पंडालों में रंग-बिरंगी रोशनी, इमारतों पर की गई शानदार रोशनी और आसमान में आतिशबाजी ने 'रोशनी के त्योहार' दीपावली का स्वागत किया.
कोलकाता के प्रसिद्ध काली पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिनमें एमहर्स्ट स्ट्रीट सर्बजनिन, नाबा युबक संघ, जानबाजार के अलावा पड़ोसी उत्तर 24 परगना जिले के नयीहाटी, बारासात और मध्यमग्राम के पूजा पंडालों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट बंगाली और हिंदी भाषा में अलग-अलग संदेशों में काली पूजा और दिवाली के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं.