नई दिल्ली: काली मां (Kaali) विवाद से सुर्खियों में आईं फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) रोज नए-नए ट्वीट कर रही हैं. आज भी उन्होंने एक नया ट्वीट किया, जिससे बखेड़ा खड़ा हो गया है. लीना ने ट्वीट में भगवान शिव (Bhagwan Shiv) और मां पार्वती (Maa Parvati) को सिगरेट पीते (Smoking) दिखाया है. लीना के इस ट्वीट पर लोग उन्हें घेर रहे हैं.
लीना ने आज सुबह 7.15 बजे ट्वीट कर एक फोटो शेयर किया. इस ट्वीट पर उन्होंने लिखा, 'कहीं और..." वहीं, इस ट्वीट में जिस फोटो को लीना ने शेयर किया है उसमें भगवान शिव और मां पार्वती का रोल प्ले करने वाले दो शख्स सिगरेट पीते दिख रहे हैं. लीना के इस ट्वीट पर आम जनता से लेकर राजनेताओं में गुस्सा देखने को मिल रहा है.
ये जानबूझकर उकसाने वाला मामला है- बीजेपी
इस मामले पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, ये रचनात्मक अभिव्यक्ति के बारे में नहीं है बल्कि ये जानबूझकर उकसावे का मामला है. उन्होंने आगे लिखा, हिंदुओ को गाली देना- धर्मनिरपेक्षता? हिंदू आस्था का अपमान- उदारवाद? लीना का हौसला केवल इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि उन्हें पता है कि लेफ्ट पार्टियां, कांग्रेस, टीएमसी उनको सपोर्ट करेंगी. बता दें, टीएमसी ने अब तक महुआ मोइत्रा पर एक्शन नहीं लिया है बस उनके बयान से दूरी बना ली है.
पढ़ें:MP में फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई के खिलाफ FIR, हिंदू संगठन ने कहा-'मां काली' का अपमान बर्दाश्त नहीं
काली पोस्टर से शुरू हुआ था विवाद
बता दें, लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) वहीं शख्स हैं जिन्होंने काली विवाद को जन्म दिया है. लीना ने फिल्म काली का पोस्टर ट्वीट किया था. इस ट्वीट में मां काली सिगरेट पीते दिख रही थीं. लीना के इस ट्वीट पर विवाद को बढ़ते देख ट्विटर के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर ने लीना के इस पोस्ट को हटा दिया.