लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राजधानी चौक इलाके में स्थित बड़ी काली मंदिर के महंत ओम भारती को पुलिस ने कुकर्म के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया है. मंदिर परिसर में प्रसाद की दुकान लगाने वाले ने सोमवार को महंत के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. इसके बाद देर रात आरोपी महंत को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार चौक एरिया में रहने वाले एक युवक ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें उसने आरोप लगाया कि बड़ी काली मंदिर के महंत ओम भारती ने उसके साथ कुकर्म किया है. युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपनी विधवा मां और नाबालिग बहन के साथ रहता है. मंदिर परिसर में उसकी प्रसाद की एक दुकान भी है.
काली मंदिर के महंत कुकर्म के आरोप में गिरफ्तार - badi kali temple priest arrested
उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ स्थित काली मंदिर के महंत को युवक के साथ कुकर्म के प्रयास में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार मंदिर परिसर में प्रसाद बेचने वाले युवक के लिखित शिकायत पर महंत को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
पीड़ित ने आरोप लगाया कि मंदिर के महंत व ट्रस्ट के सचिव ओम भारती अक्सर उसे अपने कमरे में बुलाते और हाथ-पैर दबवाते थे. मना करने पर महंत उससे दुकान खाली कराने की धमकी देते थे. 8 अप्रैल को महंत ने रात 10:45 पर आरती के बाद उसे अपने कमरे में ही रोक लिया. पीड़ित ने खतरा भांपते हुए मोबाइल में ऑडियो रिकॉर्डिंग भी शुरू कर दी थी. इसके बाद कमरे में महंत पीड़ित युवक के साथ अश्लील हरकत करने लगा. इस दौरान महंत ने कथित रूप से उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने का प्रयास किया. प्रभारी निरीक्षक चौक प्रशांत मिश्रा के मुताबिक आरोपी महंत को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें-बदायूं कांड : सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी महंत गिरफ्तार