दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसान की अभूतपूर्व सफलता पर सरकार ने किया सम्मानित, उगाईं 2700 से अधिक किस्म की फसल - Sharanagowda

कर्नाटक के कलबुर्गी के किसान ने यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर कृषि क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़े हैं. उसने 14 प्रकार की फसलें उगाई हैं. इसके लिए कृषि विभाग ने उन्हें उनकी कृषि पद्धतियों के लिए 'एनसेम्बल एग्रीकल्चर' पुरस्कार से सम्मानित किया है.

कर्नाटक
कर्नाटक

By

Published : Jun 30, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 5:44 PM IST

कलबुर्गी : कर्नाटक के कलबुर्गी का किसान शरणगौड़ा अन्य किसानों के लिए रोड मॉडल बन गया है. दरअसल, वह यू-ट्यूब पर वीडियो (YouTube videos) देखकर एकीकृत खेती कर रहा है, जिसमें उनसे सफलता हासिल की है.

शरणगौड़ा कलबुर्गी के चित्तपुर तालुक के तारकसापेटा गांव का रहने वाला है. वह काफी सालों किसानी कर रहा है, लेकिन उसने कृषि में कुछ नया करने की सोची और Youtube पर कृषि वीडियो देखने लगा. इतना ही नहीं इसके लिए उसने देशभर की यात्रा की और बागवानी अधिकारियों से मार्गदर्शन भी प्राप्त किया. इसके बाद उसने खेत में चंदन और आम सहित कुल चौदह विभिन्न प्रकार की फसलें उगाईं हैं.

किसान की अभूतपूर्व सफलता पर सरकार ने किया सम्मानित,

शरणगौड़ा ने मैंगो-150, चंदन-900, सपोटा-200 (Sapota-200), लेमन-180, नीम-200, जावा प्लम (Java plum)-180, कस्टर्ड एप्पल (Custerd apple)-180, अमरूद-200, गोसबेरी (Gossberry)-200, महोगनी (Mahagony)-200, स्पाइसी फ्लेक्स (Spicy Flakes)-20, वुडवर्किंग शिवुनी (Woodworking Shivuni)- 65, रोजवुड-180 और 14 किस्मों की फसल लगाई है. इसके अलावा, भेड़ पालन और मुर्गी पालन के बीच अनेक प्रकार की सब्जियां भी उगाईं हैं. कृषि विभाग ने उन्हें उनकी कृषि पद्धतियों के लिए 'एनसेम्बल एग्रीकल्चर' (Ensemble Agriculture) पुरस्कार से सम्मानित किया है.

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : कुलगाम एनकाउंटर में दो संदिग्ध आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

उन्होंने कहा कि पहली बार वन विभाग और बागवानी विभाग की मदद से मिश्रित खेती की है. मैंने तीन एकड़ में 2,700 किस्मों की फसलें लगाईं हैं. मैं इस खेती में सफल हुआ हूं.

Last Updated : Jun 30, 2021, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details