दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कल्बे जवाद ने सभी से मुहर्रम पर शांति बैठक में शामिल होने की अपील की - peace meeting on muharram

शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद (Maulana Kalbe Jawad) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूपी डीजीपी कार्यालय (UP DGP Office) की ओर से मोहर्रम (Muharram) पर जारी सर्कुलर का विरोध किया था. अब एक बयान जारी कर पीस मीटिंग के बहिष्कार का फैसला वापस ले लिया है. साथ ही सभी से पीस मीटिंग में शामिल होने का अनुरोध किया है.

कल्बे जवाद
कल्बे जवाद

By

Published : Aug 6, 2021, 8:10 PM IST

लखनऊ : बीते कई दिनों से मोहर्रम सर्कुलर पर मचा बवाल अब थमता दिखाई देने लगा है. यूपी पुलिस मुखिया के गोपनीय पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही शिया धर्मगुरुओं में काफी नाराजगी देखी जा रही थी. शिया समुदाय ने सर्कुलर में इस्तेमाल हुए शब्दों पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद से सभी ने मोहर्रम से पहले होने वाली पीस मीटिंग के बहिष्कार का एलान किया था.

हालांकि डीजीपी से मौलाना की बात होने के बाद वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने अपना बयान वापस ले लिया है.

सभी से पीस मीटिंग में शामिल होने की अपील

शुक्रवार को डीजीपी से फोन पर हुई शिया धर्मगुरु की बातचीत के बाद मौलाना ने वीडियो संदेश जारी कर अपने बयान वापस लेने की घोषणा की. मौलाना ने कहा कि सभी लोग पीस कमेटी की मीटिंग में शामिल हों और मोहर्रम भी पूरे शान और शौकत से मनाएं.

कल्बे जवाद ने सभी से मुहर्रम पर शांति बैठक में शामिल होने की अपील की

मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि डीजीपी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस तरह का सर्कुलर अब आगे नहीं जारी होगा. मौलाना ने सभी से अमन और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सभी इस बात का ख्याल रखें कि ऐसी कोई बात न कि जाए कि उससे मोहर्रम पर असर पड़े.

पढ़ें -यूपी में माफियाओं की ₹ 1,800 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त, ध्वस्त

रविवार को शिया पर्सनल लॉ बोर्ड जताएगा विरोध

ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी डीजीपी के गोपनीय पत्र पर जबरदस्त ऐतराज जताया है. बोर्ड के प्रवक्ता और महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने प्रदेश के सभी ताजियादरों से रविवार 8 अगस्त को डीजीपी के खिलाफ हर जिले में डीएम को ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज कराने की अपील की है. हालांकि अब देखना होगा कि मौलाना कल्बे जवाद के बयान के बाद क्या शिया पर्सनल लॉ बोर्ड भी अपना कार्यक्रम रद्द करता है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details