मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस. कलबुर्गी :कर्नाटक में कलबुर्गी जिले के हगरागा क्रास के पास दिनदहाड़े एक महिला समाजसेवी और वकील की निर्मम हत्या कर दी गयी है. महिला की पहचान मजत सुल्तान (35) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि महिला एक बाइक से अपने नये मकान की तरफ जा रही थी. तभी एक कार ने जिसमें चार लोग सवार थे पीछे से उनको टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद मजत सड़क पर गिर गई. जिसके बाद कथित तौर पर कार सवार लोगों ने पत्थर से सिर कुचलकर उनकी हत्या कर दी.
पढ़ें : कलबुर्गी बलात्कार हत्या मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन
जानकारी के मुताबिक मजत शहर की जंजाम कॉलोनी में रहती थी. वह पेशे से एक वकील थीं. मजत सुल्तान के पति सद्दाम ने अजीम गौंडी, वसीम गौंडी, नईम और नदीम पर संपत्ति विवाद के कारण हत्या का करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया कि नईम और नदीम सद्दाम के दो भाई हैं. दोनों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. सद्दाम का आरोप है कि कथित रूप से पत्रकार अजीम गौंडी और वसीम गौंडी ने हत्या में नईम और नदीम की मदद की है.
पढ़ें : Rape in govt hospital : कर्नाटक के सरकारी अस्पताल में महिला मरीज से रेप, आरोपी गिरफ्तार
सद्दाम ने कहा कि इसके पहले नईम और नदीम ने उन्हें और मजत को एक झूठे में फंसा चुके थे. इस कारण से उन्हें दो बार जेल भी जाना पड़ा है. सद्दाम ने आरोप लगाया कि उन्होंने पहले ही नईम और नदीम के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की. सद्दाम ने बताया कि संपत्ति को लेकर हुए विवाद के चलते वे लोग दूसरे घर में शिफ्ट हो रहे थे. बुधवार को वह टीटीएमएम वाहन में सामान लेकर जा रहे थे.
पढ़ें : खड़गे ने कांग्रेस नेताओं से कहा, एकजुट होकर काम करें, आलाकमान तय करेगा सीएम और मंत्री
तंतुम पहुंचने से पहले मजत की बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी. उन्होंने पुलिस के पास दर्ज एफआईआर में कहा कि कार में चार लोग सवार थे उन्होंने पत्थर से सिर कुचल कर मजत की हत्या कर दी. पुलिस आयुक्त चेतन आर और डीसीपी आदुर श्रीनिवासलू ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मौका-ए-वारदात का दौरा किया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में विश्वविद्यालय थाने में मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें : कर्नाटक: मोर, हिरण का शिकार कर मांस बेचने वाले तीन गिरफ्तार, हथियार व मांस समेत अन्य चीजें बरामद