शिरडी (महाराष्ट्र) :महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच शिरडी साईं मंदिर में बिना लाउडस्पीकर बजाए ही कांकड़ आरती की गई. ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है कि बिना लाउडस्पीकर के मंदिर में रात और सुबह की आरती हुई.
इस बारे में शिरडी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक गुलाबराव पाटिल ने बताया कि मंदिर के अलावा अजान के लिए भी लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं किया गया. बता दें कि साईं मंदिर में साईं समाधि में दर्शन के लिए भक्त सुबह 10 बजे एकत्र होते है और समाधि पर फूल चढ़ाते हैं.