शामली : भारत सरकार से समझौते के बाद दिल्ली बार्डर पर चल रहा किसान आंदोलन स्थगित हो गया है, लेकिन इसके बावजूद भी किसान नेता बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं. यूपी के कैराना में महापंचायत को संबोधित करने पहुंचे संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत सरकार पर हमलावर नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा- कैराना में सरकारी प्लान के तहत पलायन हो रहा है, इसलिए जनता को किसी के भी बहकावे में आने की जरूरत नहीं है.
क्या बोले राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली आंदोलन में संयुक्त किसान मोर्चा के मुख्य चेहरे रहे चौधरी राकेश टिकैत ने रविवार को कैराना में किसान महापंचायत को संबोधित किया. दरअसल, किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद कैराना में गन्ना भुगतान और बिजली बिल जैसे किसानों के स्थानीय मुद्दों को लेकर महापंचायत रखी गई थी. महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली बार्डर पर 13 महीने जो आंदोलन चला है, उसमें देश के सभी लोगों का सहयोग रहा है.
आंदोलन में पंजाब से आए किसानों ने सभी को एक विशेष सिस्टम सिखाया है. यदि उस सिस्टम को हम यूपी में अख्तियार कर लें, तो भविष्य में कोई भी आंदोलन चलाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. टिकैत ने कहा कि पंजाब के जो लोग आंदोलन में सक्रिय थे, उनके द्वारा सबसे पहले लंगर की व्यवस्था की गई. वे लोग मंच पर भी नहीं आए, लेकिन यदि हमारे यहां आंदोलन होता है, तो हमारे लोग सबसे पहले मंच पर रहते हैं.
ये भी पढ़ें - किसान नेता बोले- 15 जनवरी को फिर से बैठक करेंगे किसान, मांगों की करेंगे समीक्षा
'25 लाख किसानों की हुई ट्रेनिंग'
राकेश टिकैत ने कहा कि 13 महीने बाद किसानों ने समझौते के आधार पर बहुत बड़ी जीत हासिल की है. आंदोलन समझौते के आधार पर खत्म हुआ है. जो फैसला हमारे पंचों ने किया है, वो हम लोगों ने मान लिया. आंदोलन के दौरान हमे 24 घंटे डॉक्टरों और सफाईकर्मियों का भी सहयोग मिला. वहां पर हमारे से कोई भेदभाव नहीं हुआ. अब आंदोलन स्थगित होने के बाद जिन किसानों ने बार्डर से बांस की झोपड़ी हटाई, तो उन्हें गर्व महसूस हुआ है. टिकैत ने कहा कि इस आंदोलन में हमारे करीब 25 लाख लोगों की ट्रेनिंग हो गई है, जो भविष्य के आंदोलन में कारगर साबित होगी.