शामली: ढाई फीट कद के नौजवान अजीम मंसूरी एक बार फिर पुलिस के पास पहुंचे और अपनी शादी कराने की गुहार लगाई. इससे पहले साल 2021 में भी उन्होंने पुलिस थाने पहुंचकर शादी की गुहार लगाई थी. तब वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे और उनके लिए रिश्ते भी आने शुरू हो गए थे. तब परिजनों ने हापुड़ की रहने वाली बुशरा नाम की एक लड़की से अजीम की मंगनी भी करा दी थी. लेकिन, अभी तक उनकी शादी नहीं हो पाई है. परेशान अजीम ने गुरुवार को एक बार फिर थाने पहुंचकर शादी के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. अजीम ने कहा कि अब इंतजार नहीं होता. 'या तो मेरी शादी करवा दो, या मेरा जनाजा उठवा दो.
कैराना कस्बे के मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी अजीम मंसूरी गुरुवार को शादी नहीं होने का शिकायती पत्र लेकर कैराना थाने पहुंचे. अजीम ने थानाध्यक्ष अनिल कपरवान को बताया कि उनकी उम्र करीब 27 वर्ष है और कद करीब ढाई फीट है. उनका रिश्ता हापुड़ की लड़की बुशरा से हुआ था और मंगनी भी हो गई थी. लेकिन, इसके बाद भी उनके अम्मी-अब्बू शादी नहीं कर रहे हैं.
अजीम ने बताया कि अम्मी-अब्बू कहते हैं कि दो और बेटों के साथ ही उसकी भी शादी कराएंगे जो उचित नहीं है. अजीम ने थानेदार से कहा कि 'साहब आप हूटर वाली गाड़ी बुलवा लो और मेरे साथ घर चलो. मेरे अम्मी-अब्बू से मेरी शादी की सिफारिश लगा दो. आपका यह एहसान मैं कभी नही भूलूंगा.