इंदौर: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन ने कभी भी भारत का साथ नहीं दिया है. उसने रूस से युद्ध छेड़कर बहुत बड़ी गलती की है. प्रेस क्लब के द्वारा तीन दिनी पत्रकार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट के समापन अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी शिरकत की. इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इतिहास उठाकर देख लीजिए रूस ने ही हर मुद्दों पर भारत का साथ दिया है.
'नाटो के बहकावे में आकर किया युद्ध'
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर ने भारत ने जिस तरह से अपनी बात रखी है, वह उचित थी. यही सही है. यूक्रेन ने युद्ध करने की काफी बड़ी गलती की है. यूक्रेन ने ब्रिटेन और अन्य नाटो सदस्यों के बहकावे में आकर युद्ध किया और रूस जैसे शक्तिशाली देश से टकरा गया. यूक्रेन की यह सबसे बड़ी गलती है. भारत कभी भी युद्ध की नीति पर विश्वास नहीं रखता है.