दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: इंदौर में अलार्म, सर तन से जुदा नारे पर विजयवर्गीय सख्त, बोले-ऐसी विचारधारा को आग लगा देंगे - सर तन से जुदा पर कैलाश विजयवर्गीय

पठान फिल्म के समर्थन में मध्यप्रदेश के इंदौर में सर तन से जुदा और जलाने की धमकी देने वालों पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की अपील की है. विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसी विचारधारा को हम आग लगा देंगे.

Kailash Vijayvargiya
कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Jan 29, 2023, 10:17 PM IST

इंदौर जलाने की धमकी देने वालों पर विजयवर्गीय का कड़ा रुख

इंदौर। मुस्लिम समुदाय के एक युवक द्वारा इंदौर के जलाने वाले वीडियो पर कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जो इंदौर को आग लगाने के नारे लगाता है ऐसे लोगों की विचारधारा को हम आग लगा देंगे. इंदौर शांति का टापू है और इसे हमने अपने खून पसीने से सींच कर यहां पहुंचाया है इसलिए सर तन से जुदा जैसे नारे लगाने वालों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन को कठोर कार्रवाई करना चाहिए. पठान फिल्म के समर्थन में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने ये नारे लगाए थे.

इंदौर के लिए अलार्म: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीते दिनों जिस तरह की नारेबाजी और घटनाएं सामने आई हैं यह मध्यप्रदेश और इंदौर पुलिस के लिए अलार्म है. इंदौर जैसे महानगर में इस तरह की घटना होना चिंता की बात है. विजयवर्गीय ने कहा कि मैंने कुछ वीडियो देखे हैं यहां पर सर कलम करने के नारे लगें है. पुलिस प्रशासन से अपील करता हूं ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. इंदौर को बहुत मेहनत से इंदौर के लोगो ने सींचा है और ऐसे लोगों की विचारधारा जो इंदौर को आग लगा देने की बात कर रहे वो सही नही है. इंदौर को खून पसीने से देश में नंबर 1 बनाया और कोई इंदौर को आग लगाने की बात करेगा तो उसके लिए बहुत मुश्किल होगी.

भड़काऊ नारा लगाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

भड़काऊ नारा देने वाले आरोपी गिरफ्तार:पठान फिल्म को लेकर उभरे विरोध के बाद भड़काऊ नारा लगाने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आग लगाकर सर तन से जुदा जैसे नारे लगाते हुए इन संदिग्धों का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद पुलिस ने वीडियो से पहचान कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी शादाब, साजिद, मोहम्मद खालिद और मोहम्मद इरफान हैं हालांकि इनकी अन्य और भी भूमिकाओं पर जांच की जा रही है. शहर में इंटेलिजेंट विभाग भी लगातार निगाह बनाए हुए हैं.

MP: 'सर तन से जुदा' मामले में अब तक 15 गिरफ्तार, 200 प्रदर्शनकारियों की तलाश जारी

फिल्म के विरोध पर भड़काऊ नारा: गौरतलब है पठान फिल्म को लेकर उभरे विरोध के बाद बजरंग दल के नारे से उग्र अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने चंदननगर और खजराना में विरोध प्रदर्शन करते हुए सांप्रदायिक नारे लगाए थे. मुस्लिम समुदाय के कुछ युवक इंदौर में हुई घटना के खिलाफ विवादित सर तन से जुदा के नारे लगा रहे थे. आरोपी युवकों के खिलाफ आईपीसी 505,295, 34 सहित गंभीर धाराओं में सदर बाजार पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है.जिनमें से 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details