दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कैलाश विजयवर्गीय का महबूबा मुफ्ती पर पलटवार कहा, झूठी धमकियों से नहीं डरती सरकार

कैलाश विजयवर्गीय ने पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती पर पलटवार करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने पीडीपी को नकार दिया है और केंद्र सरकार किसी भी गीदड़ धमकियों से नहीं डरती है.

महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती

By

Published : Aug 22, 2021, 10:38 PM IST

इंदौर :जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती ने तालिबान का उदाहरण देते हुए मोदी सरकार को चेतावनी दी थी, जिस पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया है.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्र सरकार को ऐसी गीदड़ भभकियों से कोई फर्क नहीं पड़ता, उनकी झूठी धमकियों से केंद्र सरकार डरती नहीं है, जम्मू-कश्मीर के लोगों ने पीडीपी पार्टी का असली चेहरा देख चुके है.

कैलाश विजयवर्गीय का पलटवार
'केंद्र सरकार को ऐसी गीदड़ भभकियों से कोई फर्क नहीं पड़ता, अपने गिरेबान में झांककर देखें, मैबहबूबा मुफ्ती, कि जम्मू-कश्मीर में 15 अगस्त को प्रतेक पंचायत में तिरंगा लहराया, तो कितनी राष्ट्रभक्ति का प्रवाह है, जम्मू-कश्मीर में, अब उनके साथ जनता नहीं है, जनता उनके वास्तविक चेहरे को पहचान चुकी है, उन लोगों ने जिस तरह से जम्मू-कश्मीर की जनता का शोषण किया है, इन सब लोगों के चेहरे बेनकाब हो गए हैं'

कैलाश विजयवर्गीय महबूबा मुफ्ती पर पलटवार करते हुए

महबूबामुफ्ती का बयान
'जम्मू-कश्मीर जैसी रियासत दुनिया में और कहीं नहीं है, कश्मीर के लोग कायर नहीं हैं, बल्कि उनमें धैर्य है, अहिंसा के रास्ते में ज्यादा हिम्मत चाहिए, हथियार उठाने के लिए साहस की जरूरत नहीं है, लेकिन जिस वक्तबर्दाश्त का बांध टूट जाएगा, उस वक्त आप नहीं रहोगे और मिट जाओगे, हमारा इम्तिहान मत लो, सुधर जाओ, संभल जाओ, चींटी जब हाथी के सूंड़ में घुस जाती है, तब वह हाथी का जीना हराम कर देती है, अगर आजादी के समय भाजपा की सरकार होती तो कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं होता, अफगानिस्तान में भी अमेरिका को अंततः बातचीत का सहारा लेना पड़ा, भारत सरकार को यह भी पता होना चाहिए कि कश्मीर मुद्दे का समाधान केवल बातचीत से ही संभव है.'

इसे भी पढ़ें-भारत-पाकिस्तान सीमा, एलओसी पर जवानों के साथ स्कूली छात्राओं, महिलाओं ने मनाया रक्षाबंधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details