भोपाल : बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कोरोना की दूसरी लहर को लेकर चीन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रेस वार्ता के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि कोरोना की दूसरी लहर सिर्फ भारत में आई है, जबकि भारत के किसी भी पड़ोसी देश में इसका असर नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यह भारत को परेशान करने के लिए चीन का वायरल वॉर है.
लहर आई नहीं भेजी गई है
कैलाश विजयवर्गीय ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह लहर आई है या भेजी गई है, यह चर्चा का विषय है, लेकिन यह चीन कावायरल वॉर है है. कैलाश विजय़वर्गीय पितृ पर्वत पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दान करने के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने आशंका जताई कि विश्व में भारत ने ही चीन को चुनौती दी है, इसलिए संभव है कि उसने दूसरी लहर का वायरस भारत के लिए ही भेजा हो.
विजयवर्गीय ने कहा दूसरी लहर के दौरान देशभर में ऑक्सीजन की कमी पड़ी क्योंकि सरकार को भी नहीं पता था कि दूसरी लहर का संक्रमण को लेकर स्तर क्या रहेगा इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विमानों के अलावा रेल सेवा समेत देश की सभी सेनाओं को इस काम में जुटा दिया.