दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना की दूसरी लहर चीन का वायरल वॉर है :कैलाश विजयवर्गीय - second wave of Corona

कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि कोरोना की दूसरी लहर सिर्फ भारत में आई है, जबकि भारत के किसी भी पड़ोसी देश में इसका असर नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यह भारत को परेशान करने के लिए चीन का वायरल वॉर है.

कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : May 25, 2021, 12:47 AM IST

भोपाल : बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कोरोना की दूसरी लहर को लेकर चीन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रेस वार्ता के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि कोरोना की दूसरी लहर सिर्फ भारत में आई है, जबकि भारत के किसी भी पड़ोसी देश में इसका असर नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यह भारत को परेशान करने के लिए चीन का वायरल वॉर है.

लहर आई नहीं भेजी गई है
कैलाश विजयवर्गीय ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह लहर आई है या भेजी गई है, यह चर्चा का विषय है, लेकिन यह चीन कावायरल वॉर है है. कैलाश विजय़वर्गीय पितृ पर्वत पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दान करने के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने आशंका जताई कि विश्व में भारत ने ही चीन को चुनौती दी है, इसलिए संभव है कि उसने दूसरी लहर का वायरस भारत के लिए ही भेजा हो.

कैलाश विजयवर्गीय का बयान

विजयवर्गीय ने कहा दूसरी लहर के दौरान देशभर में ऑक्सीजन की कमी पड़ी क्योंकि सरकार को भी नहीं पता था कि दूसरी लहर का संक्रमण को लेकर स्तर क्या रहेगा इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विमानों के अलावा रेल सेवा समेत देश की सभी सेनाओं को इस काम में जुटा दिया.

पढ़ें- हरियाणा में कोरोना मरीजों काे पतंजलि की कोरोनिल किट मुफ्त

मिलकर आपदा से लड़ने का समय

इस दौरान उन्होंने एक कांग्रेसी कार्यकर्ता द्वारा ऑक्सीजन मशीन मांगे जाने का जिक्र करते हुए बताया कि वर्तमान दौर राजनीतिक रूप से बैठकर काम करने का नहीं है. यह समय देश के लिए काम करने का है, इसलिए हमें दलगत भावना से ऊपर उठकर एक दूसरे की मदद के लिए आगे आना होगा.

उन्होंने कहा इंदौर ने मुझे मान सम्मान सब कुछ दिया है. इसलिए हम लोग सब मिलकर इस विपदा से लड़ेंगे. उन्होंने कहा ब्लैक फंगस के इलाज में भी फंड की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी क्योंकि शहर में कई समाजसेवी हैं, जो ऐसे समय में बढ़-चढ़कर मदद करते हैं. 25 से 50 लाख तक की जो भी मदद हो, वह कुछ ही दिनों में इकट्ठे कर लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details