दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस का प्रदर्शन और घेराव करना दर्शाता है कि दाल में कुछ काला है: कैलाश चौधरी - कांग्रेस के प्रदर्शन से पता चलता है कि कुछ काला है

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस के द्वारा प्रदर्शन और घेराव करना यह बताता है कि कहीं ना कहीं दाल में कुछ काला है. उक्त बातें केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी (Union Minister of State Kailash Choudhary) ने विशेष बातचीत में कहीं. पढ़िए ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...

Union Minister of State Kailash Choudhary
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी

By

Published : Jul 27, 2022, 5:21 PM IST

Updated : Jul 27, 2022, 5:31 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी (Union Minister of State Kailash Choudhary) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर हो रही पूछताछ के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन करना और घेराव करना ये कांग्रेस की तरफ से दर्शाता है कि कहीं ना कहीं दाल में कुछ काला है. केंद्रीय मंत्री ने सवाल उठाया कि आखिर कांग्रेस के नेता ईडी की करवाई से क्यों घबरा रहे हैं.

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि हमारे नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी कई जांच हुई और सभी जांच में वो सही पाए गए. लेकिन हमारी पार्टी ने तब किसी भी जांच को लेकर संसद में गतिरोध या सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई के खिलाफ सड़क पर हंगामा नहीं किया. मगर कांग्रेस का हंगामा ये दर्शाता है की दाल में कुछ काला है.

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी से विशेष बातचीत

उन्होंने कहा कि एक विशेष परिवार के खिलाफ कांग्रेस संसद में गतिरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर संसद तक,क्या वो जनता के प्रतिनिधि नहीं हैं, जनता उन्हें चुनकर नहीं भेजी है जो सिर्फ एक परिवार को बचाने के लिए संसद की कार्रवाई नहीं होने दे रहे. केंद्रीय मंत्री ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की राजस्थान में माफियाओं की सरकार चल रही है जिसमें खनन माफिया, बजरी माफिया, रेत माफिया, कोयला माफिया शामिल हैं. वहां कि सरकार ने अपने सभी विधायकों को छूट दे रखी है कि वो माफियाओं को शरण दें, यही वजह है कि खनन माफिया के खिलाफ आत्मदाह करने वाले साधु विजय दास की जान चली गई, लेकिन गहलोत सरकार ने इसपर ध्यान नहीं दिया क्योंकि अशोक गहलोत गांधी परिवार को बचाने के लिए धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए रोज दिल्ली आते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक साधु की पुकार उनतक नहीं पहुंची और उन्हें अपनी जान देनी पड़ी. इस सवाल पर कि सवाल पर की ऐसी घटना हरियाणा में भी हुई जिसमें खनन माफियाओं ने एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जहां भी माफिया इस तरह की कार्रवाई कर रहें हैं वहां उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी ही चाहिए.

ये भी पढ़ें - सोनिया के समर्थन में आजाद और शर्मा ने कहा: उम्र और सेहत के चलते सोनिया से बार-बार पूछताछ उचित नहीं

Last Updated : Jul 27, 2022, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details