हैदराबाद : इंडिगो का एक विमान खराब मौसम के कारण कडप्पा में उतरे बिना ही हैदराबाद लौटा. सूत्रों ने बताया कि विमान में 53 यात्रियों के साथ शमशाबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर वापसी हुई.
कडप्पा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट हैदराबाद लौटी वापस - hyderabad airport
इंडिगो का एक विमान खराब मौसम के कारण कडप्पा में उतरे बिना ही हैदराबाद लौटा. सूत्रों ने बताया कि विमान में 53 यात्रियों के साथ शमशाबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर वापसी हुई.
![कडप्पा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट हैदराबाद लौटी वापस indigo flight](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16925807-thumbnail-3x2-indigo.jpg)
इंडिगो फ्लाइट
उड़ान 6ई7254 ने सुबह 10.45 बजे हैदराबाद से उड़ान भरी और इसे आंध्र प्रदेश के कडप्पा में सुबह 11.55 बजे उतरना था. लेकिन कडप्पा हवाईअड्डे पर खराब मौसम के कारण विमान को एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से मंजूरी नहीं मिली, जिसके कारण विमान को हैदराबाद वापस लौटना पड़ा.