दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कडक्कावुर पॉक्सो केस : आरोपी महिला के परिवार ने की जांच की मांग - केरल के कडक्कावुर जिले

केरल के कडक्कावुर जिले में जिस महिला को POCSO अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसका परिवार घटना की विस्तृत जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री और राज्य के पुलिस महानिदेशक से संपर्क कर रहा है.

कडक्कावुर पॉक्सो केस
कडक्कावुर पॉक्सो केस

By

Published : Jan 10, 2021, 8:12 PM IST

Updated : Jan 10, 2021, 8:28 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल की जिस महिला को यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, उसका परिवार घटना की विस्तृत जांच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री और राज्य के पुलिस महानिदेशक से संपर्क कर रहा है.

इससे पहले, आरोपी महिला के रिश्तेदारों ने एटिंगल पुलिस में शिकायत दर्ज की थी.हालांकि, कथित रिश्तेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

परिवार ने आरोप लगाया कि यह मामला पति की दूसरी पत्नी द्वारा रची गई साजिश का हिस्सा है.

कडक्कावुर पॉक्सो केस

बता दें कि 37 वर्षीय महिला को एक तेरह वर्षीय बच्चे की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें -तमिलनाडु में छात्र-छात्राओं के लिए फ्री डेटा कार्ड

वर्तमान में महिला को अट्टाकुलंगरा महिला जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले में महिला का समर्थन करने के लिए एक कार्रवाई परिषद भी बनाई गई है, जिसे उसके पति द्वारा कथित रूप से फंसाया गया है.

Last Updated : Jan 10, 2021, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details