दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

काबुल गुरुद्वारा हमला : पीएम ने लिखा सिख परिवार को पत्र, हरदीप पुरी ने सौंपा - अफगान सिख

पीएम मोदी ने काबुल में करता परवान गुरुद्वारे पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए अफगान सिख के बेटे अजमीत सिंह को शोक पत्र लिखा. सोमवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने परिवार से मुलाकात कर पीएम मोदी का पत्र सिख समुदाय के सदस्यों को दिया.

PM Modi pens a condolence letter
हरदीप पुरी परिवार से मिले

By

Published : Jun 20, 2022, 10:42 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को सविंदर सिंह के परिवार से मुलाकात की, जो इस्लामिक स्टेट- खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) के काबुल में करता परवान गुरुद्वारे पर हमले में मारे गए थे. केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर अफगान सिख समुदाय के सदस्यों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र सौंपा. पुरी ने अंतिम अरदास के दौरान शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया.

लेटर

प्रधानमंत्री के पत्र में लिखा था, 'अफगानिस्तान में पवित्र गुरुद्वारा करता परवान साहिब पर हुए आतंकवादी हमले में सविंदर सिंह जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. पवित्र गुरुओं ने हमें सत्य, भक्ति, न्याय और सबसे बढ़कर मानवता की सेवा के महान आदर्शों की शिक्षा दी है. सविंदर सिंह अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक समुदायों में अपनी भक्ति, गर्मजोशी और सेवा की भावना के लिए जाने जाते थे. मैं पवित्र गुरुओं से प्रार्थना करता हूं कि वे आपको और आपके परिवार को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.' प्रधानमंत्री ने कहा, 'सविंदर सिंह जी और उनके जीवन की यादें उनके परिवार और दोस्तों को प्रेरित करती रहें.'

इस बीच, अफगान सिख समुदाय को एक खुले पत्र में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान में एक गुरुद्वारे पर हुए घातक आतंकी हमले की निंदा की, जिसमें दो लोगों की जान चली गई. इसे मानवता के खिलाफ घिनौना कृत्य बताते हुए पीएम मोदी ने इस कठिन समय में अफगान हिंदू-सिख समुदाय के साथ भारत की एकजुटता व्यक्त की. उन्होंने बर्बर हमले के खिलाफ उनके साहस और लचीलेपन की भावना को सलाम किया.

हमले की निंदा :केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सिख संगत के सदस्यों को सरदार सविंदर सिंह जी की शहादत पर काबुल के गुरुद्वारा करता परवान पर नृशंस हमले में हार्दिक संवेदना संदेश दिया.' पुरी ने सोमवार को तिलक नगर स्थित गुरुद्वारा गुरु अर्जन देव जी में हुए सविंदर सिंह के अंतिम संस्कार में भी हिस्सा लिया. उन्होंने परिवार और भारत में रहने वाले अफगान सिख समुदाय के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'सरदार सविंदर सिंह जी के पुत्र सरदार अमजीत सिंह से संवेदना व्यक्त की, आज अंतिम अरदास के दौरान शोक संतप्त परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बातचीत की.' इस अवसर पर भारत में अफगान राजदूत फरीद मामुंडजे के साथ अफगान दूतावास का एक प्रतिनिधिमंडल भी उपस्थित था. गौरतलब है कि काबुल स्थित गुरुद्वारा दशमेश पिता साहिब जी करता परवान में आतंकियों ने हमला किया. जिस दौरान हमला हुआ 25-30 अफगान हिंदू और सिख मौजूद थे. हमले में दो लोग मारे गए. इस्लामिक स्टेट ने अफगानिस्तान में गुरुद्वारे पर हुए घातक आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है.

पढ़ें- काबुल में गुरुद्वारे पर आतंकी हमले में दो की मौत, प्रधानमंत्री मोदी ने की निंदा

पढ़ें-काबुल गुरुद्वारा पर हुए हमले पर बीजेपी ने जताई चिंता

पढ़ें- काबुल गुरुद्वारा ब्लास्ट में मारे गए सविंदर काे दिल्ली के गुरुद्वारे में दी गयी श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details