वाशिंगटन: अफगानिस्तान के काबुल हवाई अड्डे को फिर से खोल दिया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उड़ानाें के आवाजाही के लिए हवाई क्षेत्र को फिर से खोल दिया गया. अमेरिकी सैनिकाें काे लेकर पहुंचा पहला विमान सी -17 (first C-17) लैंड कर चुका है. वहीं अगले C-17 भी उतरने की तैयारी में है.
यूएस मेजर जनरल हैंक टेलर (US Major General Hank Taylor) ने वाशिंगटन में एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि हमारे सैनिक प्रशिक्षित हैं. उनका काम हवाईअड्डे को सुरक्षा प्रदान करना है ताकि जोखिम में पड़े अमेरिकी नागरिकों, एसआईवी और अफगानों को देश से बाहर निकालने में मदद कर सकें.
पिछले दो दिनों में काबुल हवाई अड्डे पर कम से कम 10 लोग मारे गए और कई घायल हो गए क्योंकि तालिबान द्वारा काबुल पर कब्जा करने के तुरंत बाद देश से भागने की कोशिश में हजारों लोगों ने उड़ानें पकड़ने की कोशिश की.
रविवार को इस आतंकी समूह ने काबुल पर कब्जा कर लिया. अफगानिस्तान में तालिबान के शासन के डर से युद्धग्रस्त देश से निकलने की कोशिश कर रहे सैकड़ों लोग सोमवार को काबुल हवाईअड्डे पर जमा हो गये, जहां अफरा-तफरी मचने से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों का मानना है कि लोगों को हवाई अड्डे पर उड़ानों की उपलब्धता के बारे में गलत सूचना दी गई थी.