कवर्धा: पुलिस की कार्रवाई से नाराज पांडातराई थाना क्षेत्र की रेप पीड़िता युवती ने सोमवार को एसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. जैसे ही युवती ने खुद पर मिट्टी का तेल उडेला और माचिस निकाली, आसपास मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया. युवती से माचिस छीनकर उसकी जान बचाई गई. हैरानी की बात तो ये हैं कि घटना के समय एसपी कार्यालय में पुलिस अधिकारी और स्टाफ मौजूद नहीं थे. घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा. जिलेभर के डीएसपी और टीआई बड़ी एसपी कार्यालय दौड़े चले आए और आसपास पुलिस जवान को तैनात किया गया.
चलती गाड़ी से मुंगेली में फेंककर भागे थे आरोपी :पीड़ित युवती का उसके गांव के ही एक युवक से 3 साल प्रेम संबंध रहा. भरोसे में रखकर युवक ने उसे शादी नहीं करने दी. फिर जब युवती ने उस पर शादी का दबाव बनाया तो उसे 2 जुलाई 2023 को शादी करने का झांसा देकर रायपुर ले गया. वहां एक होटल में रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया. 4 जुलाई को आरोपी ने अपने परिजनों को आधी रात रायपुर बुलाया. परिवार के लोगों ने युवती को कार में बिठाया और युवक से दूर रहने की बात कहते हुए मारपीट की. रातभर उसे घुमाते रहे और सुबह मुंगेली में चलती गाड़ी से फेंककर भाग निकले.
रेप पीड़िता ने लागाए ये आरोप:पीड़िता ने अपने परिवार को घटना की जानकारी दी और थाना पांडातराई पहुंच कर आरोपी और उसके परिजनों के साथ शिकायत दर्ज कराई. लेकिन पांडातराई थाने में पीड़िता का एफआईआर दर्ज नहीं किया गया. तब पीड़िता एसपी कार्यालय कवर्धा पहुंची और एसपी से मामले की शिकायत की. जिसके बाद पांडातराई थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. लेकिन मारपीट करने वाले अन्य 6 आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. आरोप है कि वो बार-बार एसपी कार्यालय और थाना का चक्कर लगाती रही, मुख्य आरोपी के साथियों पर भी कार्रवाई की मांग करती रही, लेकिन पुलिस ने एक्शन नहीं लिया. इसी से नराज होकर युवती ने सोमवार को सुसाइड की कोशिश की.