दिल्ली

delhi

मुंबई में कबड्डी खिलाड़ी की क्रिकेट स्टंप से पीट-पीटकर हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 24, 2022, 7:38 PM IST

Updated : Jul 24, 2022, 8:03 PM IST

मुंबई के धारावी में एक कबड्डी खिलाड़ी की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्या के विरोध में लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धारावी थाने के बाहर प्रदर्शन किया.

िो
िोे्ि

मुंबई :मुंबई के धारावी में एक कबड्डी खिलाड़ी की क्रिकेट स्टंप से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को हुई. मुंबई पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ में जुर्म कबूल करने वाले दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया गया. बाद में धारावी पुलिस ने हत्या के इस मामले में तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

मुंबई में कबड्डी खिलाड़ी की क्रिकेट स्टंप से पीट-पीटकर हत्या

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इधर, 26 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी के परिवार के सदस्य और स्थानीय लोगों ने धारावी थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया. प्रदर्शनकारी सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

धारावी इलाके के कामराज नगर में रहने वाले कबड्डी खिलाड़ी विमलराज नाडर की शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को पुरानी रंजिश की वजह से हत्या कर दी गई. मृतक के परिवार में माता-पिता और भाई हैं. पुलिस द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक, पुरानी रंजिश की वजह से आरोपी मल्लेश चितकंडी और उसके सहयोगियों ने क्रिकेट स्टंप से सर पर मार-मार कर विमलराज बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसके बाद विमलराज नाडर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने विमलराज को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें - तलाक का जिक्र करते ही पूर्व पति ने पाकिस्तानी फोटोग्राफर की शिकागो में की हत्या

Last Updated : Jul 24, 2022, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details