हैदराबाद: हिंदू धर्म में भगवान काल भैरव की पूजा से सभी संकट, कष्ट और आपदाएं दूर हो जाती हैं. इसलिए भगवान काल भैरव की जयंती को सभी उनके सभी भक्त बहुत ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाते हैं. काल भैरव भगवान शिव का उग्र रूप है. मार्गशीर्ष महीने की कृष्ण पक्ष अष्टमी को उनकी जयंती मनाई जाती है. समय और मृत्यु से परे भगवान काल भैरव को दण्डपाणि और क्षेत्रपाल भी कहा जाता है. उनके एक हाथ में दण्ड रहता है तथा उनका वाहन स्वान अर्थात कुत्ता होता है.
भगवान काल भैरव अपने भक्तों की सभी प्रकार से रक्षा करते हैं उनके सभी संकटों, कष्टों, आपदाओं को दूर करते हैं. उनके मानसिक, वाचिक, दुर्गुणों को दूर कर उनकी रक्षा करते हैं. वह अपने भक्तों को लालच, क्रोध, कामवासना आदि जैसे दुर्गुणों से भी बचते हैं. इसके साथ ही भगवान काल भैरव अपने भक्तों की दुश्मनों, बुरी आत्माओं और काले जादू, तंत्र आदि से भी रक्षा करते हैं. काल भैरव जयंती 2023 की तिथि और समय- अष्टमी तिथि आरंभ - 4 दिसंबर 2023 - 09:59 PM से 6 दिसंबर, 2023 - 12:37 PM तक. Kaal Bhairav Jayanti 5 दिसंबर 2023 को है. 5 दिसंबर को सूर्यास्त 5.53 PM के बाद होगा.
- काल भैरव मंत्र
- ॐ काल भैरवाय नमः !
- ॐ कालकालाय विध्महे, कालातीताय धीमहि, तन्नो काल भैरव प्रचोदयात् !!
काल भैरव की कथा व मान्यताएं
मान्यताओं के अनुसार अंधकासुर का वध करने के लिए भगवान Shiv ने काल भैरव का अवतार लिया था. दूसरी मान्यता के अनुसार एक बार भगवान विष्णु और ब्रह्मा जी में इस बात को लेकर बहस हो गई कि कौन ज्यादा बड़ा है. बहस ज्यादा बढ़ने पर भगवान शिव ने हस्तक्षेप किया और क्रोध में आकर उन्होंने ब्रह्मा जी के एक सर को अलग कर दिया उसके बाद भगवान सिंह ने शिव ने काल भैरव का रूप धारण किया और ब्रह्मा जी के एक सिर को काट दिया. उसके बाद ब्रह्मा जी ने अपने कृत्य के लिए भगवान शिव से माफी मांगी तब जाकर उनका क्रोध शांत हुआ और वह अपने स्वरूप में वापस लौटे.
जब भगवान शिव ने Kal Bhairav का अवतार लिया उसे दिन मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि थी, इसलिए उस दिन को काल भैरव जयंती के रूप में मनाया जाने लगा. भगवान काल भैरव को काशी का कोतवाल भी कहा जाता है. मान्यताओं के अनुसार इनकी पूजा रात में करने का विधान है. Kaal Bhairav Jayanti के दिन भगवान काल भैरव के मंदिर अथवा किसी शिवालय में जाकर तिल/सरसों के तेल का चौमुखी दिया जलाएं.