दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इन्हें है मिरर लेखन में महारथ हासिल, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज - के ललिता मिरर लेखन

के. ललिता ने मिरर लेखन में महारथ हासिल कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया है. वे उल्टे क्रम में लिखती हैं, जिसे आइने में देखकर सीधा पढ़ा जा सकता है.

के. ललिता
के. ललिता

By

Published : Mar 3, 2021, 5:11 PM IST

तिरुवनन्तपुरम :केरल के कासरगोड की रहने वाली के. ललिता को मिरर इमेज राइटिंग में महारथ हासिल है. ऐसे तो मिरर इमेज लिखना इतना आसान नहीं है, लेकिन के. ललिता मिरर लेखन सरलता से कर लेती हैं. इसके लिए उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है.

के. ललिता ने लगातार एक घंटे और 16 मिनट तक मिरर लेखन कर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाया है.

वे दाएं से बाएं पैटर्न में मलयालम लिखती हैं. ये बिलकुल ऐसा है जैसे उर्दू भाषा लिखी जाती है. उनके लेखन को आइने के सामने रखकर सीधा पढ़ा जा सकता है.

पढ़ें :-पांचवीं कक्षा के छात्र का कमाल, 26 सेकेंड में बापू की स्केच से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान के. ललिता के बच्चों ने उन्हें मिरर इमेज राइटिंग के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने अपना नाम दाएं से बाएं की ओर लिखाने की कोशिश की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details