नई दिल्ली:महिला आरक्षण विधेयक की मांग को लेकर तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी व भारत राष्ट्र समिति की एमएलसी के कविता (K Kavitha) ने जंतर मंतर पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है. कविता केंद्र सरकार से संसद के बजट सत्र में विधेयक पेश करने की मांग की कर रही हैं. कविता के साथ इस विरोध प्रदर्शन में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी भी मौजूद हैं. विपक्षी दलों और महिला संगठनों पूरे भारत से महिला आरक्षण विधेयक की मांग का समर्थन किया है.
इस मौके पर कविता ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक राष्ट्र के विकास में मदद करेगा. ऐसे में उन्होंने केंद्र सरकार से संसद में विधेयक पेश करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि महिला आरक्षण बिल जरूरी है और सरकार को इस बिल को जल्द से जल्द लाना चाहिए. उन्होंने देश की समस्त महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वो सभी महिलाओं से वादा करती हैं कि बिल पेश किए जाने तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
कविता ने बीआरएस पार्टी के नेताओं और कैडर को उनके विरोध का समर्थन करने पर धन्यवाद दिया है. तो वहीं, तेलंगाना के नेताओं का कहना है कि विधानसभा में महिलाओं को सशक्त बनाने की मांग नहीं हो सकती, लिहाजा, केंद्र सरकार को इसकी गारंटी देनी चाहिए.