शिवपुरी।केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कोविड-19 की जांच पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि वायरल फीवर होने के बाद सिंधिया ने मंगलवार सुबह दिल्ली में अपना कोविड टेस्ट करवाया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद सिंधिया ने अपने सभी समर्थकों से अनुरोध किया है कि जो भी उनके संपर्क में आये हैं, वे सभी लोग भी अपना Covid टेस्ट करवा लें. सिंधिया भोपाल में हुई बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में भी शामिल हुए थे. यहां से कुछ देर बाद ही चले गए थे. जिसके बाद बताया जा रहा था कि उन्हें हल्का फीवर है. इस वजह से वे मीटिंग से जल्दी बाहर निकल गए.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, दिल्ली में सुबह कराया था टेस्ट
बताया जा रहा है कि वायरल फीवर होने के बाद सिंधिया ने मंगलवार सुबह दिल्ली में अपना कोविड टेस्ट करवाया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद सिंधिया ने अपने सभी समर्थकों से अनुरोध किया है कि जो भी उनके संपर्क में आये हैं, वे सभी लोग भी अपना Covid टेस्ट करवा लें. Jyotiraditya Scindia's corona positive test was done in Delhi
ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव
दूसरी बार हुए कोरोना पॉजिटिव: केंद्रीय मंत्री और उनके परिवार के सदस्य जून 2020 में भी कोरोना पॉजिटिव आए थे. इस दौरान हल्के बुखार की शिकायत होने पर ज्योतिरादित्य, उनकी मां माधवी राजे, पत्नी प्रियदर्शिनी, बेटा महाआर्यमन और बेटी अनन्या का कोरोना टेस्ट हुआ था. प्रियदर्शनी और बेटा-बेटी की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि ज्योतिरादित्य और उनकी मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद वे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती भी रहे थे.