रायपुर :केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे (Jyotiraditya Scindia Chhattisgarh visit). एयरपोर्ट पर भाजपा नेता-कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. सिंधिया ने राहुल गांधी के दो भारत वाले ब्यान पर पलटवार किया (Scindia hits back at Rahul Gandhi in raipur ) है. उन्होंने कहा है कि ऐसा बयान भारत का कोई नागरिक नहीं दे सकता. मेरा देश भारत है. मेरा देश एक है. मेरा देश एक परिवार है. भाई-भाई की संस्कृति मेरे देश में है. शायद राहुल गांधी का संदर्भ 2014 के पहले के भारत को लेकर है, जहां प्रगति नहीं होती थी. विकास नहीं होता था. भ्रष्टाचार का बोलबाला था.
सिंधिया ने कहा कि मोदी जी के बाद दूसरा देश दिखा है, जहां भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है. विकास के द्वार खोले गए हैं. अंत्योदय के आधार पर केवल अपना हक नहीं बल्कि विकास के नए आयाम दिए गए हैं. राज्य सरकार पर केंद्र मंत्री सिंधिया ने आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में गरीब का अन्न्न छीना जा रहा है. भ्रष्टाचारी हो रहा है. केंद्र सरकार राशन दुकानों के माध्यम से गरीबों को राशन उपलब्ध कराने के लिए करोड़ों रुपये दे रही है, लेकिन यहां बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है.