दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल के दो भारत वाले बयान पर सिंधिया का पलटवार, ...नहीं दे सकता कोई ऐसा बयान - Jyotiraditya Scindia Raipur tour

रायपुर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर पलटवार किया. सिंधिया ने प्रधानमंत्री मोदी की भी तारीफ की है.

11
11

By

Published : Feb 5, 2022, 4:40 PM IST

रायपुर :केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे (Jyotiraditya Scindia Chhattisgarh visit). एयरपोर्ट पर भाजपा नेता-कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. सिंधिया ने राहुल गांधी के दो भारत वाले ब्यान पर पलटवार किया (Scindia hits back at Rahul Gandhi in raipur ) है. उन्होंने कहा है कि ऐसा बयान भारत का कोई नागरिक नहीं दे सकता. मेरा देश भारत है. मेरा देश एक है. मेरा देश एक परिवार है. भाई-भाई की संस्कृति मेरे देश में है. शायद राहुल गांधी का संदर्भ 2014 के पहले के भारत को लेकर है, जहां प्रगति नहीं होती थी. विकास नहीं होता था. भ्रष्टाचार का बोलबाला था.

वीडियो

सिंधिया ने कहा कि मोदी जी के बाद दूसरा देश दिखा है, जहां भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है. विकास के द्वार खोले गए हैं. अंत्योदय के आधार पर केवल अपना हक नहीं बल्कि विकास के नए आयाम दिए गए हैं. राज्य सरकार पर केंद्र मंत्री सिंधिया ने आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में गरीब का अन्न्न छीना जा रहा है. भ्रष्टाचारी हो रहा है. केंद्र सरकार राशन दुकानों के माध्यम से गरीबों को राशन उपलब्ध कराने के लिए करोड़ों रुपये दे रही है, लेकिन यहां बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है.

केंद्रीय बजट 2022 संगोष्ठी में शामिल होने पहुंचे हैं सिंधिया
नागरिक उड्डयन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भाजपा एकात्म परिसर में पत्रकारवार्ता को संबोधित करने के बाद जेल रोड स्थित एक होटल में केंद्रीय बजट 2022 संगोष्ठी में शामिल होने का कार्यक्रम है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के छत्तीसगढ़ प्रवास कार्यक्रम का प्रभारी भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी को बनाया गया है.

सिंधिया को काला झंडा दिखाने की कोशिश
रायपुर में माना के पास ज्योतिरादित्य सिंधिया को काला झंडा दिखाने की कोशिश की गई. इस दौरान एक राजनीतिक दल के लोगों के साथ भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं की झूमझटकी भी हुई है. बताया जा रहा है कि जमकर हाथापाई भी हुई है.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ भारत का चमकता सितारा: ज्योतिरादित्य सिंधिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details