ग्वालियर।मध्य प्रदेश के चंबल अंचल में चुनाव प्रचार अभियान की कमान अब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संभाल ली है. ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि अंचल के चुनाव के दौरान हमारा यह दूसरा दौरा है. अंचल में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में जा रहे हैं. इस दौरान सिंधिया ने एनसीआरटी किताबों में इंडिया की जगह भारत किए जाने पर और राहुल गांधी व सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू पर भी बयान दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि भाजपा के शासनकाल में किये गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाए. जनता का आशीर्वाद भी हम लोग ले सके.
मातृभूमि के नाम पर विरोध देशहित में नहीं:एनसीआरटी किताबों में इंडिया की जगह भारत नाम करने पर हो रहे विवाद को सिंधिया ने गलत बताया. उन्होंने कहा कि मेरी समझ में नहीं आ रहा कि विरोध किस बात का है ? यह भूमि सदियों से भारत के नाम से जाना जाता था. विरोधाभाष किस बात पर है, जब इंडिया नाम रखा गया तो कोई विरोध नहीं हुआ, अब जबकि भारत रखा जा रहा है तो यह विरोध क्यों रहा है ? सिंधिया ने कहा हमारे देश में हमेशा से सभी सोच, सभी पक्ष और सभी विचारधारा को समेट कर चलने की प्रथा रही है. मातृभूमि के नाम पर किसी के द्वारा विरोध किया जाना, यह देश हित में नहीं है.