हैदराबाद : नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को यहां आयोजित एशिया के सबसे बड़े एविएशन एक्सपो-विंग्स इंडिया 2024 का उद्घाटन किया. इसका आयोजन यहां के बेगमपेट हवाई अड्डे पर 18 से 21 जनवरी तक की जाएगी. इस दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) अपने स्वदेश निर्मित हिंदुस्तान-228 विमान और उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर ध्रुव को प्रदर्शित करेगी.
इस अवसर पर सिंधिया ने एयरबस के सहयोग से स्थापित जीएमआर स्कूल ऑफ एविएशन की ऑनलाइन शुरुआत की. जीएमआर ने बयान में कहा कि यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जीएमआर एयरोस्पेस और औद्योगिक पार्क के भीतर स्थित जीएमआर स्कूल ऑफ एविएशन विमान रखरखाव इंजीनियरिंग में उत्कृष्टता का प्रतीक बनने के लिए तैयार है.
यह स्कूल प्रशिक्षण के साथ-साथ पूरी तरह से एकीकृत चार साल के एएमई (विमान रखरखाव इंजीनियरिंग) कार्यक्रम की पेशकश करेगा. इसे नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) और यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी (ईएएसए) से प्रमाणन मिला है. स्कूल का एयरबस के साथ तकनीकी गठजोड़ है. यह भारत में अपनी तरह का पहला संस्थान है जो विमान रखरखाव इंजीनियरिंग लाइसेंसिंग कार्यक्रम के साथ विमान से संबंधित विशिष्ट प्रकार के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम और विमान संरचना जैसे सहायक पाठ्यक्रम पेश करता है.