डिब्रूगढ़: अलायंस एयर के देश में निर्मित डोर्नियर-228 विमान ने मंगलवार को असम के डिब्रूगढ़ और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट मार्ग पर अपनी पहली व्यावसायिक उड़ान भरी. विमान में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और किरेन रिजिजू भी सवार थे.
स्वदेशी विमान डोर्नियर ने भरी पहली व्यावसायिक उड़ान, सिंधिया और रिजिजू भी हुए सवार - Indias first commercial airline
सार्वजनिक क्षेत्र की अलायंस एयर देश की पहली वाणिज्यिक एयरलाइन बन गई है जिसने नागरिक परिचालन के लिए देश में बने विमान का इस्तेमाल किया है. डोर्नियर-228 विमानों का उपयोग अब तक केवल सशस्त्र बल ही करते थे.
सार्वजनिक क्षेत्र की अलायंस एयर देश की पहली वाणिज्यिक एयरलाइन बन गई है जिसने नागरिक परिचालन के लिए देश में बने विमान का इस्तेमाल किया है. डोर्नियर-228 विमानों का उपयोग अब तक केवल सशस्त्र बल ही करते थे.
गौरतलब है कि अलायंस एयर ने सरकार के स्वामित्व वाली हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ फरवरी में दो 17-सीटों वाले डोर्नियर 228 विमानों को पट्टे पर लेने के लिए करार किया था. एयरलाइन को अपना पहला डोर्नियर 228 विमान सात अप्रैल को मिला था. 18 अप्रैल से डिब्रूगढ़-पासीघाट-लीलाबाड़ी-डिब्रूगढ़ मार्ग पर नियमित उड़ानों संचालन शुरू होगा.