लखनऊः एसडीएम ज्योति मौर्या (Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्या (Alok Maurya) के बीच रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स, कमेंट और तरह-तरह की बयानबाजी की बाढ़ सी आ गई है. हर कोई अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहा है. वहीं, कई लोग इस पूरे मामले को विस्तार से जानना चाहते हैं. वे जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो दोनों दूर हो रहे हैं. चलिए जानते हैं शुरुआत से अभी तक की पूरी कहानी के बारे में.
ये कहानी शुरु होती है वर्ष 2010 से. उस वर्ष वाराणसी के चिरई गांव में रहने वाली ज्योति मौर्या के परिवार ने बेटी की शादी आजमगढ़ के आलोक मौर्य से तय कर दी. दोनों की शादी के कार्ड पर दोनों के पदनाम भी लिखे गए. आलोक के नाम के नीचे जहां ग्राम विकास अधिकारी लिखा गया तो वहीं ज्योति मौर्या के नाम के नीचे अध्यापिका. दोनों की शादी बड़ी ही धूमधाम से हुई. दोनों ही परिवार में हंसी-खुशी का माहौल था.
बहू विदा होकर जब आजमगढ़ आई तो पति के साथ ससुरालवालों ने उसकी काबिलियत पहचानी. ससुरालवालों ने आपस में तय किया कि बहू को जब तक पढ़ने की इच्छा करेगी पढ़ाया जाएगा. पत्नी ने यूपीएससी की परीक्षा में बैठने की इच्छा जताई तो पति आलोक ने उसे आगे बढ़ाने की ठान ली. बीए पास बीवी को उसने पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. ज्योति मौर्या को अफसर बनाने के लिए उसका पति प्रयागराज में रहने लगा और पत्नी को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग में दाखिला दिलवा दिया. 6 साल तक पढ़ाई करने के बाद 2015 में ज्योति मौर्या का चयन यूपी लोकसेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा में हो गया. पूरे प्रदेश में ज्योति मौर्या को 16वीं रैंक मिली और वह एसडीएम के पद पर कार्य करने लगी. ज्योति मौर्या के पीसीएस अफसर बन जाने के बाद उनके परिवार में खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. दोनों ही परिवारों के गांव के लोग भी ज्योति पर गर्व करने लगे. सब कुछ अच्छा चलने लगा. 2015 में दोनों के जुड़वा बेटियां भी हुईं. घर में खुशियां मानों रोज नए बहाने लेकर आने लगी.
फिर आया साल 2020. बस यहीं से हंसते-खेलते घर को न जाने किसकी बुरी नजर लग गई. अचानक ज्योति मौर्या और पति आलोक मौर्या दूर-दूर रहने लगे. पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का अफेयर होमगार्ड कमांडेट से हो गया है. इस वजह से वह उससे रिश्ता तोड़ना चाहती है. दोनों के बीच शुरू हुई दूरी 2023 तक बड़ी खाई में तब्दील हो गई. पति आलोक मौर्या ने अचानक व्हाट्स ऐप चैट सबूत के तौर पर मीडिया के सामने पेश कर अपने दावे के सच्चा होने की बात कही.
वहीं, बरेली में तैनात पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या ने इन आरोपों का खंडन करते हुए इसे पारिवारिक विवाद बताया. साथ ही उन्होंने थाने में अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवा दिया. अचानक 13 साल तक चले आए इस रिश्ते का ये हश्र देखकर हर कोई हैरान है. आखिर कौन सच्चा है और कौन झूठा है यह तो अदालत तय करेगी लेकिन एक सवाल जो सबके जेहन में कौंध रहा है कि इतने साल बाद ही ये दूरी क्यों आई. इतने मजबूत रिश्ते में आखिर यह दरार आई कैसे.
एसडीएम ज्योति मौर्या ने ये आरोप लगाए
एसडीएम ज्योति मौर्या के ऊपर तमाम आरोप लगने के बाद उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें ज्योति मौर्या ने पति पर पेशबंदी करने का आरोप लगाया. दावा किया कि उसके पति ने उसका मोबाइल हैक करके फर्जी तरीके से चैट किया और उसे वॉयरल करके उसको बदनाम करके पेशबंदी कर रहे हैं. ज्योति मौर्या ने कहाकि उसका पति से विवाद चल रहा है. तलाक के लिए भी वह कोर्ट में गई हैं. ज्योति मौर्या ने यह भी बताया कि इसी वजह से पति से परेशान होकर उन्होंने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में केस दर्ज करवाया है.