नई दिल्ली : उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी (Justice RR Awasthi) को सोमवार को विधि आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति के.टी. शंकरन, प्रोफेसर आनंद पालीवाल, प्रोफेसर डी.पी. वर्मा, प्रोफेसर राका आर्य और एम. करुणानिधि को आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है.
रीजीजू ने ट्वीट किया, 'केंद्र सरकार ने उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी को विधि आयोग का अध्यक्ष जबकि न्यायमूर्ति केटी शंकरन, प्रोफेसर आनंद पालीवाल, प्रोफेसर डीपी वर्मा, प्रोफेसर (डॉ.) राका आर्य और श्री एम. करुणानिधि आयोग सदस्य नियुक्त किया है.
पढ़ें- सीजेआई यूयू ललित ने SC में 37 साल के कार्यकाल को किया याद
(पीटीआई-भाषा)