नई दिल्ली : सरकार ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अशोक भूषण को राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) का चेयरमैन नियुक्त किया है. इसके अलावा, मणिपुर उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रामलिंगम सुधाकर को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. NCLAT और NCLT के शीर्ष पदों पर यह स्थायी नियुक्ति डेढ़ साल से अधिक समय के बाद हुई है. सेवानिवृत्ति के कारण तब से ये दोनों पद खाली पड़े हुए थे.
इस संबंध में 28 अक्टूबर को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अशोक भूषण की NCLAT चेयरमैन के रूप में नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह नियुक्ति पद का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष या 70 वर्ष की आयु या अगले आदेश तक के लिए की गई है.