दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जस्ट डायल पर जिस्म फरोशी को बढ़ावा देने का आरोप, दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया समन

जस्ट डायल पर जिस्म फरोशी को बढ़ावा देने का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर को समन जारी किया है. आरोप है कि स्पा मसाज पार्लर की इन्क्वॉयरी करने पर जिस्म फरोशी के लिए लड़कियों के रेट और डिटेल भेजे जा रहे हैं.

जस्ट
जस्ट

By

Published : Nov 8, 2021, 7:35 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 8:15 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली महिला आयोग ने हेल्पलाइन नंबर जस्ट डायल को समन जारी किया है. आयोग का कहना है कि जस्ट डायल के जरिए जिस्म फरोशी को बढ़ावा मिल रहा है.

आयोग ने बताया कि उन्होंने जस्ट डायल पर कॉल करके स्पा मसाज के लिए इन्क्वॉयरी की तो व्हाट्सएप पर 50 ऐसे मैसेजेज मिले. जिनमें 150 से ज्यादा लड़कियों के रेट बताए गए.

इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने जस्ट डायल और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को समन जारी किया है. आयोग ने पूछा है कि आखिरकार क्यों जस्ट डायल जिस्म फरोशी के धंधे को बढ़ावा दे रहा है. महिलाओं की जानकारी और रेट लोगों को व्हाट्सएप के जरिए शेयर की जा रही है.

दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया समन

जस्ट डायल लिमिटेड एक निजी कंपनी है जो हेल्पलाइन नंबर के जरिए तमाम तरह की जानकारी उपलब्ध कराती है. जिस पर कॉल करके किसी भी विषय या सामान से जुड़ी जानकारी बेहद आसानी से प्राप्त की जा सकती है.

दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया समन

लेकिन दिल्ली महिला आयोग का कहना है कि स्पा मसाज पार्लर की इन्क्वॉयरी करने पर जिस्म फरोशी के लिए लड़कियों के रेट के साथ कई तरह की जानकारी उपलब्ध कराई गई है.

दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया समन

पढ़ें :दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया समन

Last Updated : Nov 8, 2021, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details