नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विदेशी धरती पर भारत के खिलाफ बोलने को लेकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि राहुल ने देश के हालात को लेकर ऐसे आरोप लगाए हैं, जैसे (आरोप) पाकिस्तान भी लगाने की हिम्मत नहीं करता. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाताओं से कहा कि जहां पूरी दुनिया भारत के बारे में अच्छे शब्दों का उपयोग कर रही है, वहीं देश के मुख्य विपक्षी नेता विदेश में पर दावा कर रहे हैं कि देश बर्बाद हो गया है और कोई लोकतंत्र नहीं है, जबकि न्यायपालिका और मीडिया का बुरा हाल है.
उन्होंने गांधी पर ऐसे समय में निवेशकों को भारत में निवेश करने से हतोत्साहित करने का आरोप लगाया जब दुनिया देश को एक 'आकर्षक स्थान' के रूप में देख रही है और विदेशी कंपनियां यहां व्यापार करने के लिए चीन छोड़ रही हैं. उन्होंने कहा, 'एक बड़े विश्वविद्यालय में, वह लोगों से भारत के बारे में खराब बातें कह रहे हैं. जबकि पाकिस्तान भी अब वैश्विक मंच पर भारत के बारे में ये बातें कहने की हिम्मत नहीं करता. गांधी इसे (देश को) एक ऐसी जगह के रूप में पेश कर रहे हैं जहां अब लोकतंत्र नहीं है और न्यायपालिका को कमजोर किया गया है.'
पात्रा ने सवाल किया कि क्या गांधी भारत को नीचे गिराने के लिए किसी एजेंसी के वेतनमान पर एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. कैंब्रिज विश्वविद्यालय में एक व्याख्यान में, गांधी ने आरोप लगाया था कि भारतीय लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और उन (राहुल) समेत कई नेताओं की निगरानी की जा रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने भारतीय लोकतंत्र पर कथित हमले के पांच प्रमुख पहलुओं को सूचीबद्ध किया - मीडिया और न्यायपालिका पर कब्जा और नियंत्रण; निगरानी और धमकाना; संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा जबरदस्ती; अल्पसंख्यकों, दलितों और आदिवासियों पर हमले और असहमति की आवाज बंद करना.
पात्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता ने अल्पसंख्यकों के साथ दूसरे दर्जे के नागरिकों के रूप में व्यवहार किए जाने की बात की और आरोप लगाया कि 'राहुल गांधी और गांधी परिवार भारत के ताने-बाने को नष्ट करने के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं.' पात्रा ने कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए कहा, 'सिर्फ इसलिए कि आप एक होनहार बच्चे नहीं हैं और अपनी वंशवादी पार्टी के होनहार बच्चे नहीं हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि भारत एक आकर्षक स्थान नहीं है.'