जूनागढ़ :जूनागढ़ दरगाह विवाद अब गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) पहुंच गया है. कार्पोरेशन द्वारा कम समय देने को लेकर मुस्लिम ट्रस्ट द्वारा दरगाह के स्वामित्व के नोटिस के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की गई है. दरगाह को गिराए जाने की आशंका जताते हुए मुस्लिम ट्रस्ट ने नगर निगम के नोटिस के खिलाफ याचिका दायर की है. जस्टिस नानावटी की बेंच ने पूरे मामले की सुनवाई के बाद जूनागढ़ नगर आयुक्त, जूनागढ़ जिला कलेक्टर और राज्य वक्फ बोर्ड को नोटिस जारी कर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है.
बता दें कि जूनागढ़ नगर निगम द्वारा जूनागढ़ में मजेवड़ी गेट समेत सार्वजनिक स्थलों पर छह दरगाहों के मालिकाना हक संबंधी दस्तावेज पेश करने के लिए जारी नोटिस पर विवाद हाईकोर्ट पहुंच गया है. मामले में कहा गया है कि जूनागढ़ नगर निगम ने स्वामित्व के दस्तावेज पेश करने के लिए नोटिस का जवाब देने के लिए बहुत कम समय दिया है. ऐसे में समय पर जवाब नहीं दिए जाने पर दरगाह को तोड़ा जाएगा. इसको देखते हुए इस नोटिस के खिलाफ अपील की मांग की गई है.