हरिद्वार : महाकुंभ 2021 के लिए अखाड़ों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में जूना अखाड़ा और उसके सहयोगी अग्नि और आह्वान अखाड़े के पदाधिकारियों ने धर्म ध्वजा स्थापना और नगर प्रवेश एवं पेशवाई की तिथियों की घोषणा कर दी है.
रविवार को अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री हरि गिरि महाराज की अध्यक्षता में आह्वान अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री महंत सत्य गिरि, मंत्री महंत राजेश गिरि, महंत राजेन्द्र भारती, अग्नि अखाड़े के ब्रह्मचारी साधनानंद, जूना अखाड़े के सभापति प्रेम गिरि महाराज आदि ने गहन विचार-विमर्श के बाद तिथियों की घोषणा की.
हरि गिरि महाराज ने तिथियों की घोषणा करते हुए बताया कि आगामी तीन मार्च को जूना अखाड़ा परिसर में स्थित तीनों अखाड़े जूना, आह्वान तथा अग्नि की दत्तात्रेय चरणपादुका के निकट सायं चार बजे धर्मध्वजा स्थापित की जाएगी.
चार मार्च को सुबह 11 बजे जूना अखाड़ा तथा अग्नि अखाड़ा की पेशवाई जुलूस नजीबाबाद-हरिद्वार रोड पर स्थित कांगड़ी ग्राम में प्रेमगिरि आश्रम से शुरू होगी, जो निर्धारित पेशवाई मार्ग से होते हुए जूना अखाड़े की छावनी में प्रवेश करेगा.
पांच मार्च को आह्वान अखाड़ा की पेशवाई होगी, जो श्रीमहंत प्रेमगिरि आश्रम कांगड़ी से पूर्व निर्धारित पेशवाई मार्ग से होते हुए जूना अखाड़े की छावनी में प्रवेश करेगा.