हरिद्वार : पीएम नरेंद्र मोदी की अपील के बाद अब जूना अखाड़े ने भी कुंभ समापन की घोषणा कर दी है. इससे पहले निरंजनी और आनंद अखाड़े ने यह घोषणा की थी. अब बाद जूना अखाड़े ने भी कुंभ के समापन की घोषणा कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद सभी संन्यासी अखाड़ों द्वारा कुंभ को प्रतीकात्मक रूप से मनाने का फैसला लिया जा रहा है.
जूना अखाड़े ने भी की कुंभ समापन की घोषणा, शुरु हुई साधु-संतों की रवानगी - संतों की रवानगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद सभी संन्यासी अखाड़ों द्वारा कुंभ को प्रतीकात्मक रूप से मनाने का फैसला लिया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को जूना अखाड़े ने कुंभ समापन की घोषणा कर दी. इसके बाद हरिद्वार से साधु-संतों की रवानगी भी शुरु हो चुकी है.
juna
यह भी पढ़ें-पीएम की अपील पर जूना अखाड़े का फैसला, प्रतीकात्मक होगा महाकुंभ
इसी को देखते हुए जूना अखाड़े ने लिया यह फैसला लिया है. जूना अखाड़ा के साथ अग्नि आह्वान और किन्नर अखाड़ा भी कुंभ का समापन करेगा. साधु संत अब हरिद्वार से रवाना होना शुरू होंगे.