दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली HC ने 5G तकनीक के खिलाफ जूही चावला के मुकदमे को मीडिया प्रचार कहा - वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल

अभिनेत्री-पर्यावरणविद् जूही चावला (Juhi Chawla) ने 5G वायरलेस नेटवर्क तकनीक (wireless network technology) को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी. इसकी सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने इसे दोषपूर्ण करार दिया और कहा कि यह मीडिया प्रचार के लिए दायर किया गया है.

दिल्ली उच्च न्यायालय
दिल्ली उच्च न्यायालय

By

Published : Jun 2, 2021, 10:42 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने देश में 5G वायरलेस नेटवर्क (wireless network) स्थापित करने के खिलाफ अभिनेत्री-पर्यावरणविद् जूही चावला (Juhi Chawla) के मुकदमे को बुधवार को दोषपूर्ण करार दिया और कहा कि यह मीडिया प्रचार के लिए दायर किया गया है.

न्यायालय ने चावला के सरकार को प्रतिवेदन दिये बिना 5G वायरलेस नेटवर्क तकनीक को चुनौती देने के लिए सीधे अदालत आने पर भी सवाल उठाए.

याचिका पर अदालत ने उठाया सवाल

उच्च न्यायालय (High Court) ने तकनीक से संबंधित अपनी चिंताओं के संबंध में सरकार को कोई प्रतिवेदन दिये बगैर, देश में 5G वायरलेस नेटवर्क स्थापित करने के खिलाफ जूही चावला के सीधे मुकदमा दायर करने पर सवाल उठाया.

जस्टिस जे आर मिड्ढा (Justice J R Middha) ने कहा कि वादी चावला और दो अन्य लोगों को पहले अपने अधिकारों के लिए सरकार से संपर्क करने की आवश्यकता थी और यदि वहां इनकार किया जाता, तब उन्हें अदालत में आना चाहिए था.

अदालत ने यह भी पूछा कि वाद में 33 पक्षों को क्यों जोड़ा गया और कहा कि कानून के तहत इसकी अनुमति नहीं है. विभिन्न पक्षों की दलीलें सुनने के बाद वाद पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया.

मुकदमे को अदालत ने कहा दोषपूर्ण

अदालत ने कहा कि यह एक दोषपूर्ण वाद है. यह मुकदमा केवल मीडिया प्रचार के लिए दायर किया गया है और इससे ज्यादा कुछ नहीं. यह बहुत चौंकाने वाला है. उन्होंने पूछा कि क्या आपने प्रतिवेदन के साथ सरकार से संपर्क किया? यदि हां तो कोई इनकार किया गया है क्या? इस पर वादी के वकील ने नहीं में जवाब दिया.

अदालत ने कहा कि वादी का कहना है कि मुझे केवल पैराग्राफ एक से आठ की व्यक्तिगत जानकारी है.

जस्टिस ने कहा कि वादी को अभियोग के बारे में कोई व्यक्तिगत जानकारी नहीं है. मैं आश्चर्यचकित हूं. यह कैसे हो सकता है? क्या किसी वाद की अनुमति है जब वादी को उसके बारे में कोई व्यक्तिगत जानकारी ही नहीं है? मैंने ऐसा मुकदमा नहीं देखा है जिसमें कोई व्यक्ति कहे कि मुझे नहीं पता, कृपया जांच कराएं.

पढ़ेंःजूही की याचिका पर चल रही थी सुनवाई, शख्स गाने लगा 'घूंघट की आड़ में...'

बता दें कि याचिका में दावा किया गया है कि इन 5G वायरलेस प्रौद्योगिकी (wireless technology) योजनाओं से मनुष्यों पर गंभीर, अपरिवर्तनीय प्रभाव और पृथ्वी के सभी पारिस्थितिक तंत्रों को स्थायी नुकसान पहुंचने का खतरा है.

'सभी पर होगा गलत असर'

चावला, वीरेश मलिक (Viresh Mallick) और टीना वचानी (Tina Vachani) ने याचिका दायर कर कहा है कि यदि दूरसंचार उद्योग की 5G संबंधी योजनाएं पूरी होती हैं तो पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति, कोई जानवर, कोई पक्षी, कोई कीट और कोई भी पौधा इसके प्रतिकूल प्रभाव से नहीं बच सकेगा.

दूरसंचार विभाग की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अधिवक्ता अमित महाजन ने कहा कि 5G नीति स्पष्ट रूप से कानून में निषिद्ध नहीं है. मेहता ने कहा कि वादी को यह दिखाने की जरूरत है कि यह तकनीक कैसे गलत है.

निजी दूरसंचार कंपनियों का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) ने कहा कि 5G तकनीक सरकार की नीति है और चूंकि यह एक नीति है, इसलिए यह गलत कार्य नहीं हो सकता.

- भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details