प्रयागराजः बाहुबली माफिया अतीक अहमद के जेल में बंद बेटों उमर अहमद और अली अहमद की मुश्किलें और बढ़ गईं है. लखनऊ औऱ नैनी सेन्ट्रल जेल में बंद माफिया के बेटों के खिलाफ बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम की ओर से रंगदारी मांगने, मारने पीटने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दर्ज मुकदमें में पुलिस की कार्यवाई तेज हो गई है. प्रयागराज पुलिस ने उमर और अली के खिलाफ कोर्ट से ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड बनवाकर उसे जेल में दाखिल कर दिया है. इसी के साथ ही पुलिस उमेश पाल तिहरे हत्याकांड में भी इन दोनों की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड बनवाने की तैयारी में है.
बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने दर्ज करवाया था केस
बाहुबली अतीक अहमद के बेटे उमर अहमद औऱ अली अहमद के साथ ही असद और अतीक के गुर्गों के खिलाफ बिल्डर मो मुस्लिम ने 15 करोड़ की रंगदारी मांगने और चकिया वाले कार्यालय में ले जाकर उल्टा लटकाकर मारने पीटने समेत कई संगीन धाराओं मुकदमा दर्ज करवाया था. 27 अप्रैल को अतीक अहमद के करीबी रहे बिल्डर मो.मुस्लिम ने अतीक के दो बेटों के साथ ही उसके गुर्गे असाद कालिया, गनर एहतेशाम करीम, मोहम्मद नुसरत के साथ ही अजय के खिलाफ 15 करोड़ की रंगदारी मागने का मुकदमा खुल्दाबाद थाने में दर्ज करवाया था. उसी के तहत पुलिस ने कार्यवाई करते हुये माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों उमर व अली के खिलाफ एक्शन लिया है.
मोहम्मद मुस्लिम से रंगदारी मांगने, जान से मारने की कोशिश करने और धमकी देने के मामले में पुलिस ने उन्हें आरोपित कर दिया है. नैनी जेल में बंद अतीक के बेटे अली अहमद और लखनऊ जेल में बंद उमर अहमद के खिलाफ 15 करोड़ की रंगदारी के केस में पुलिस ने ज्यूडिशियल रिमांड बनवा लिया है. अतीक के दोनों बेटों को उसके गुर्गे नैनी सेन्ट्रल जेल में ही बंद असाद कालिया का भी पुलिस ने रिमांड बनवा लिया था. अभी उमेश पाल तिहरे हत्याकांड में भी इन आरोपियों का रिमांड बनवाने की पुलिस कार्यवाई करेगी.
एफआईआर में बताई जुल्मों की दास्तां
माफिया अतीक अहमद बारे में बताया जाता है कि वो वसूली के मामले में किसी को भी नहीं छोड़ता था. जिसके ऊपर हाथ रखकर उसको आगे बढ़ाता था उससे जिंदगी भर अपना हिस्सा लेता था. अतीक अहमद के गैंग का मेम्बर रहा मोहम्मद मुस्लिम कई मुकदमों में अतीक का साथी भी था लेकिन मो.मुस्लिम ने धीरे धीरे प्रॉपर्टी का काम करते हुए खुद को बिल्डर के रुप में स्थापित कर लिया था. इसके बाद अतीक अहमद ने उससे कमाई का हिस्सा लेना शुरू कर दिया. बीते दस सालों में इस बिल्डर ने प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक अपना कारोबार फैला लिया था और अतीक को हिस्सा देता गया. उसी बीच 2017 में अतीक अहमद जेल चला गया तो मुस्लिम ने कमाई में हिस्सा देना बंद कर दिया. इसके बाद अतीक ने धमकाकर इससे वसूली करना शुरू कर दिया.कभी अतीक के लिए काम करने वाले मो. मुस्लिम ने आरोप लगाया कि 15 करोड़ की जमीन हड़पने के लिए उसको अगवा कर लिया गया. इसके बाद उसे अतीक के ही दूसरे गुर्गों ने चकिया वाले कार्यालय में ले जाकर टॉर्चर किया. अतीक के लोगों ने उसे कार्यालय में उल्टा लटकाकर मारा पीटा और धमकाया.