नई दिल्ली:दिल्ली शराब घोटाले के मनी लॉड्रिंग मामले में गिरफ्तारआम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को कोर्ट से राहत नहीं मिली. शुक्रवार को कोर्ट ने उनकी हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है. पेशी के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे सिंह ने कहा कि सत्ता के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा. इससे पहले 13 अक्टूबर को संजय सिंह की पेशी की गई थी. दिल्ली शराब घोटाला मामले में AAP नेता संजय सिंह को 4 अक्टूबर को ईडी ने उनके सरकारी आवास से हिरासत में लिया था.
हाईकोर्ट में की थी अपील:दिल्ली हाईकोर्ट ने संजय सिंह की गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका 20 अक्टूबर को खारिज कर दी थी. हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने संजय सिंह की जमानत अर्जी का विरोध किया था. ED ने कहा कि संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं. ऐसे में संजय सिंह की याचिका पर सुनवाई का अब कोई औचित्य नहीं रह गया है. ईडी ने अपनी दलील में आगे यह भी कहा कि गिरफ्तारी से संजय सिंह के किसी मूल अधिकार का हनन नहीं हुआ है. सिंह पर सीधे तौर पर रिश्वत की रकम लेने का मामला बनता है. ईडी की दलिलें सुनने के बाद कोर्ट ने संजय सिंह की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया.