नई दिल्ली :सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पटना और केरल हाई कोर्ट के जज की नियुक्ति के संबंध में आदेश जारी किए. इसके अलावा हाई कोर्ट के कई जजों का तबादला किया गया है. जारी की गई सूची के मुताबिकजजशैलेंद्र सिंह, जज अरुण कुमार झा, जज जीतेंद्र कुमार, जज आलोक कुमार पांडेय, जज सुनील दत्ता, जज चंद्र प्रकाश सिंह, जज चंद्रशेखर झा को पटना हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है. इसके अलावा वसीम सादिक नरगल, एडवोकेट को जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट में एडिशनल जज नियुक्त किया गया है.
वहीं जज मुरली पुरुषोत्तमन, जज जियाद रहमान अलीवक्कट अब्दुल रहमान, जज करुणाकरण बाबू, जज डॉ. जस्टिस कौशर को केरल हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है.