जयपुर.राजस्थान की राजधानी जयपुर के माणक चौक थाना इलाके में मंदिर के बाहर से जज के बेटे के जूते चोरी होने का मामला सामने आया है. हेड कांस्टेबल मनीराम ने बताया कि जज की ओर से शुक्रवार को माणक चौक थाने में बेटे के जूते चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया है. जज अपने परिवार के साथ रिश्तेदार की किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए माणक चौक थाना इलाके में स्थित ब्रिज निधि मंदिर आए थे. इस दौरान मंदिर के बाहर से उनके बेटे के जूते चोरी हो गए. जूते की कीमत करीब 10,000 रुपए बताए जा रहे हैं.
हेड कांस्टेबल मनीराम ने बताया कि अलवर पॉक्सो कोर्ट में पदस्थापित जज जगेंद्र कुमार अग्रवाल की ओर से जूते चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. परिवादी जज जयपुर के महेश नगर इलाके में रहने वाले हैं. 20 अगस्त को वो अपने परिवार के साथ माणक चौक थाना इलाके में चांदनी चौक स्थित ब्रज निधि मंदिर में रिश्तेदार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे. सभी ने मंदिर के बाहर जूते खोले थे.