कोटा (राजस्थान) :बूंदी में एक जिला एवं सत्र अदालत के न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी के बाद प्रशासन सकते में है चौकन्ना हो गया है क्योंकि हाल ही में झारखंड में एक न्यायाधीश की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी.
न्यायाधीश को जान से मारने की यह धमकी भी झारखंड के धनबाद में पिछले महीने एक न्यायाधीश को वाहन से कुचलने की घटना के बाद सामने आई है. सीसीटीवी फुटेज में न्यायाधीश काफी चौड़ी सड़क के एक हिस्से में टहलते हुए नजर आ रहे हैं और उसी समय एक ऑटोरिक्शा उनकी तरफ बढ़ा और उन्हें पीछे की ओर से टक्कर मारते हुए फरार हो गया.
बूंदी जिला एवं सत्र अदालत न्यायाधीश सुधीर पारिक को 10 अगस्त को एक पत्र मिला, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी. न्यायाधीश ने 11 अगस्त को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई.
न्यायाधीश की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में उद्धृत पत्र में कहा गया है कि न्यायाधीश साहिब, हम आपको 13 सितंबर को जान से मार देंगे. खुद को बचा सकते हो तो बचा लो लेकिन आप ऐसा कर नहीं पाओगे. पत्र में आगे कहा गया कि न्याय की उम्मीद आपसे नहीं की जा सकती. इसलिए, माफिया की मदद से यह कदम उठाया गया है.