देहरादून: उत्तराखंड के रहने वाले बॉलीवुड के सुपरहिट प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल को अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में आयोजित होने वाले जिस शो के लिए ट्विटर पर #ArrestJubinNautiyal ट्रेंड से ट्रोल किया जा रहा है, उस शो को जुबिन नौटियाल अगस्त महीने में ही कैंसिल कर चुके हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोग उन्हें बदनाम करने के लिए ट्विटर पर #ArrestJubinNautiyal चला रहे हैं. ये जानकारी खुद जुबिन नौटियाल ने ईटीवी भारत के साथ फोन पर साझा की है.
क्या है मामला: दरअसल, 9 सितंबर शाम से ही ट्विटर से लेकर फेसबुक पर Jubin Nautiyal के खिलाफ एक के बाद एक पोस्ट होने लगे. कुछ देर बाद #ArrestJubinNautiyal हैशटैग पर हजारों ट्वीट और रीट्वीट होने लगे. खोजने पर जानकारी हुई कि ये बवाल अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में होने जा रहे जुबिन के एक शो को लेकर है. इस शो का ऑर्गनाइजर जय सिंह (criminal jai singh) नाम का एक शख्स है, जो खालिस्तान सपोर्टर है और चंडीगढ़ पुलिस उसे लगभग 30 साल से ढूंढ रही है.
पढे़ं-Arrest Jubin Nautiyal ट्रेंड: जुबिन के लिए 'देश सबसे पहले', शो ऑर्गनाइजर के क्रिमिनल होने का नहीं था पता
सोशल मीडिया पर कॉन्सर्ट का एक पोस्टर भी शेयर हो रहा था. उसी में नीचे की ओर जय सिंह का नाम और नंबर लिखा था. अमेरिका में इस शो को आमंत्रित करने वाला जय सिंह चंडीगढ़ पुलिस का एक मोस्ट वांटेड क्रिमिनल है. बताया जा रहा है कि जय सिंह नाम का ये शख्स खालिस्तान को तो सपोर्ट करता ही है, साथ ही उसका नाम आतंकवादी संगठन आईएसआई से भी जुड़ा हुआ है.
ये पोस्ट सामने आते ही लोग जुबिन नौटियाल को घेरने और सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि आखिरकार जुबिन नौटियाल ने एक ऐसे व्यक्ति का आमंत्रण कैसे स्वीकार किया जो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है. इसके बाद लोग जुबिन नौटियाल की गिरफ्तारी की मांग भी करने लगे. इस बारे में ईटीवी भारत देहरादून के ब्यूरो चीफ किरणकांत शर्मा ने Jubin Nautiyal से फोन पर बात की तो उन्होंने अपनी पक्ष रखा और पूरी सच्चाई बताई.
पढ़ें-जुबिन नौटियाल का 'लुट गए' सॉन्ग पूरे चार हफ्ते तक बिलबोर्ड रैंकिंग में छाया रहा