दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड आपदा के नाम रहा जुबिन नौटियाल का वेलेंटाइन डे, मदद के लिए इकट्ठा किया फंड

चमोली आपदा पीड़ितों की मदद के लिए बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल ने मसूरी में एक लाइव कंसर्ट शो किया. शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में मॉल रोड पर स्थानीय और पर्यटक मौजूद रहे.

jubin
jubin

By

Published : Feb 14, 2021, 7:41 PM IST

मसूरी: बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल ने आज पहाड़ों की रानी में कंसर्ट शो किया. वेलेंटाइन डे पर कंसर्ट शो के जरिए जुबिन नौटियाल ने पुलवामा शहीदों, चमोली आपदा पीड़ितों और कोरोना संक्रमण से प्राण गवां चुके लोगों को श्रद्धांजलि दी. जुबिन इस कंसर्ट शो से जुटाई गई धनराशि को चमोली आपदा पीड़ितों को दान देंगे.

बॉलीवुड के जाने माने गायक जुबिन नौटियाल ने मसूरी के एक होटल की छत पर कंसर्ट शो किया. उन्होंने इस शो में लाइव प्रस्तुति देते हुए चमोली आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी.

इस दौरान जुबिन नौटियाल ने 'शाम सवेरे तेरे ही लब पे बात है' से लाइव प्रस्तुति की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने 'तो आए हम गाया' गाना गाया. एक बाद एक सुपहिट गीतों की प्रस्तुति देते हुए जुबिन ने सबका मन मोह लिया. मसूरी पहुंचे सैलानी और स्थानीय लोगों के लिए मॉल रोड पर एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी, जिस पर लोगों ने जुबिन की प्रस्तुति का आनंद लिया.

लाइव कंसर्ट शो के जरिए राहत राशि जुटाई.

पढ़ें-जल प्रलय रेस्क्यू : सेना ने ऋषिगंगा नदी पर बनाया अस्थायी पुल, अब तक 51 शव बरामद

इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस गीत संध्या से जो भी राशि सोशल मीडिया के माध्यम से एकत्र होगी, वह चमोली के रैणी क्षेत्र के आपदा पीड़ितों को दी जाएगी. मसूरी पहुंचे सैलानी और स्थानीय लोगों के लिए मॉल रोड पर एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी, जिस पर लोगों ने जुबिन की प्रस्तुति का आनंद लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details