दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम का दौरा करेंगे जेपी नड्डा, अलग-अलग हिस्सों में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

असम राज्य की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं. प्रथम चरण के चुनाव में 27 मार्च को 47 सीटों पर 79.97 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बृहस्पतिवार को 77.21 प्रतिशत मतदान हुआ. आज भाजपा अध्यक्ष असम का दौैरा कर वहां की जनता का नब्ज टटोलेंगे.

जेपी नड्डा
जेपी नड्डा

By

Published : Apr 2, 2021, 7:14 AM IST

गुवाहाटी :असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बृहस्पतिवार को 77.21 प्रतिशत मतदान हुआ. आज भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा असम का दौरा करेंगे. जानकारी के मुताबिक नड्डा यहां तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. ये रैलिया पाटाचारकुची,बोको गांधी मैदान और चांदमारी में होंगी.

हालांकि, इस दौरान सोनई विधानसभा क्षेत्र में कम से कम तीन लोग डिप्टी स्पीकर अमीनुल हक लस्कर के अंग रक्षकों (पीएसओ) की गोलीबारी में घायल हो गये.

आज असम के इन जगहों पर रैली करेंगे नड्डा (सौ,बीजेपी ट्विटर)

चुनाव आयोग ने बताया कि 39 विधानसभा सीटों में किसी से भी हिंसा की कोई और खबर नहीं मिली. वहीं, राज्य में दूसरे चरण का चुनाव संपन्न होने के साथ ही पांच मंत्रियों सहित 345 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद हो गई.

दूसरे चरण के चुनाव में 13 जिलों में 10,592 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

पढ़ें :अंबानी सुरक्षा मामला : एनआईए ने मुम्बई के एक होटल, क्लब की तलाशी ली

राज्य की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं। प्रथम चरण के चुनाव में 27 मार्च को 47 सीटों पर 79.97 प्रतिशत मतदान हुआ था.

तीसरा और अंतिम चरण का चुनाव छह अप्रैल को 40 सीटों पर होगा। मतगणना दो मई को होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details