कोलकाता :भाजपा सूत्रों ने बताया कि हाल ही में नड्डा ने नेताओं के पलायन के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ बैठक की थी. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष, पश्चिम बंगाल में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और भाजपा के महासचिव (संगठन) अमिताभ चक्रवर्ती शामिल थे.
बैठक में नड्डा ने उनसे पश्चिम बंगाल में उन निर्वाचित प्रतिनिधियों की सूची तैयार करने को कहा, जिनके पार्टी छोड़ने की संभावना अधिक है. बात की पुष्टि करते हुए दिलीप घोष ने ईटीवी भारत को बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब इस पलायन को रोकने में सीधे हस्तक्षेप करेंगे.
उन्होंने कहा कि वह सीधे राज्य समिति से रिपोर्ट मांगेंगे और उसके अनुसार सुधारात्मक कदम उठाएंगे. वह उनसे सीधे बात करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो वह सीधे उनसे संवाद के लिए राष्ट्रीय राजधानी आने को कहेंगे. 2011 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में भाजपा 77 विधायकों को जिताने में सफल रही और इस तरह राज्य में प्रमुख विपक्षी दल का दर्जा प्राप्त किया.